Move to Jagran APP

JNU Protest Traffic Advisory: मेट्रो सेवा बाधित, पूरा रिंग रोड पर जाम से जूझे लोग

JNU Protest Delhi Traffic Advisory जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे छात्रों के प्रदर्शन ने आज काफी व्‍यापक रुप ले लिया।

By Prateek KumarEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 04:34 PM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 07:03 PM (IST)
JNU Protest Traffic Advisory: मेट्रो सेवा बाधित, पूरा रिंग रोड पर जाम से जूझे लोग
JNU Protest Traffic Advisory: मेट्रो सेवा बाधित, पूरा रिंग रोड पर जाम से जूझे लोग

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। JNU Protest Delhi Traffic Advisory: जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहे छात्रों के प्रदर्शन ने आज काफी व्‍यापक रुप ले लिया। छात्र आज संसद की तरफ मार्च निकाल कर पूरा रिंग रोड जाम कर दिए। वहीं मेट्रो को भी सुरक्षा के एहतिहातन कुछ स्‍टेशनों पर नहीं रोका जा रहा था। 

loksabha election banner

पांच मेट्रो स्‍टेशन हुए थे बंद 

दिल्‍ली मेट्रो की येलो लाइन एवं वायलेट लाइन के उद्योग भवन, पटेल चौक, लोक कल्‍याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय और जोरबाग मेट्रो स्‍टेशनों पर मेट्रो को नहीं रोका जा रहा था। जिसके थोड़ी देर बाद तीन स्‍टेशनों को खोला दिया गया था। देर रात सभी स्‍टेशनों को खोल दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। 

बता दें कि दिल्‍ली पुलिस के सुझाव पर दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो को उद्योग भवन और पटेल चौक पर कुछ समय के लिए नहीं रोकने का एेलान किया। इन मेट्रो स्‍टेशनों के नजदीक ही संसद भवन है। इन मेट्रो स्‍टेशन के नजदीक ही सारे वीवीआइपी स्‍पॉट हैं जिसके कारण पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो को कुछ देर के लिए यहां नहीं रोकने का एलान किया। छात्र मेट्रो और ऑटो से प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंच रहे थे। कुछ देर पहले पुलिस ने इन्‍हें बैरिकेट लगा कर रोक दिया था जिसके बाद छात्रों ने अपनी स्‍ट्रैटजी बदल दी। अचानक बढ़ी भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने दिल्‍ली मेट्रो को सलाह दी जिसे मेट्रो ने मान लिया। 

अचानक इस तरह से मेट्रो का नहीं रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यात्री आगे जाकर वापस ऑटो से पीछे आने को मजबूर हुए।

ताजा जानकारी के अनुसार येलो लाइन की लोक कल्‍याण मार्ग के इंट्री और एक्‍जिट दरवाजों को बंद कर दिया गया था। हालांकि यह सुरक्षा के लिहाज से कुछ ही देर के लिए किया गया था। बता दें कि यह मेट्रो स्‍टेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के पास है।  सोमवार का दिन स्‍टेशन होने कारण यात्रियों भी भीड़ ज्‍यादा है। 

प्रदर्शन से हांफ रहा सड़क यातायात 

रिंग रोड जाम होते ही दिल्‍ली की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था हांफने लगी थी। हयात होटल, भीकाजीकमा प्‍लेस, सरोजनी नगर फ्लाइओवर, एम्‍स फ्लाइओवर पर छात्रों की मौजूदगी से दक्षिणी दिल्‍ली का यातायात पूरा ठप हो गया था। ऑफिस से निकलने कारण अधिकतर लोग जाम में फंसे। इससे पहले छात्र अरविंदो मार्ग पर ही प्रदर्शन करते हुए बैठ गए थे। वहीं सुबह गंगनाथ मार्ग और नेल्‍सन मंडेला मार्ग पर पुलिस ने सुबह बैरिकेटिंग कर बंद कर दी थी जिसके कारण आउटर रिंग रोड भी जाम से जूझा।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.