Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU PhD Admissions 2025: जेएनयू में पीएचडी दाखिले का शेड्यूल जारी, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 09:02 AM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिला यूजीसी-सीएसआइआर नेट जेआरएफ या गेट के जरिए होगा। वाइवा परीक्षा जुलाई में होगी और पहली मेरिट सूची 11 अगस्त को जारी होगी। कोरियन और सिनेमा स्टडीज के लिए अलग अधिसूचना जारी होगी। विदेशी छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है।

    Hero Image
    जेएनयू में पीएचडी का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार सात जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, पीएचडी में दाखिला यूजीसी-सीएसआइआर नेट, जेआरएफ या गेट के जरिए ही होगा। आनलाइन आवेदन https://jnuee.jnu.ac.in/ पर किए जा सकते हैं। आवेदन फार्म में सुधार का मौका भी दिया जाएगा, जिसके लिए आठ और 9 जुलाई की तारीख तय की गई है।

    विश्वविद्यालय अनुसार, वाइवा परीक्षा के लिए 18 जुलाई को संभावित तिथि पर उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, और 25 से 31 जुलाई के बीच वाइवा आयोजित किया जाएगा। पहली मेरिट सूची 11 अगस्त को जारी होगी। चयनित उम्मीदवार 11 से 13 अगस्त के बीच फीस का भुगतान कर सीट लॉक कर सकेंगे।

    दस्तावेज सत्यापन 18 से 21 अगस्त तक होगा। दूसरी सूची 29 अगस्त को जारी होगी, जिसके बाद 29 से 31 अगस्त के बीच फीस भुगतान होगा। दस्तावेजों का सत्यापन चार और पांच सितंबर को होगा। तीसरी और अंतिम सूची 15 सितंबर को जारी होगी।

    इस सूची के तहत दाखिले 15 से 17 सितंबर के बीच होंगे और 22-23 सितंबर को सीट लाक की जा सकेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 सितंबर को अंतिम तिथि घोषित किया है। कोरियन और सिनेमा स्टडीज के लिए अलग अधिसूचना जेएनयू प्रशासन के अनुसार, कोरियन स्टडीज और सिनेमा स्टडीज में पीएचडी के लिए अलग से अधिसूचना जारी होगी।

    वहीं स्कूल आफ इंजीनियरिंग में भी नेट, जेआरएफ और गेट के जरिए अलग आवेदन करना होगा। सीटों की संख्या, पात्रता मानदंड सहित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnu.ac.in पर उपलब्ध है। विदेशी छात्रों के लिए अलग प्रक्रिया जेएनयू ने विदेशी छात्रों के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी है।

    उनके लिए ई-प्रास्पेक्टस https://jnu.ac.in/admission/international पर उपलब्ध है। विदेशी विद्यार्थी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर, सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित ईमेल आइडी पर भेज सकते हैं या डाक से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक, दाखिला अनुभाग अधिकारी को भी भेज सकते हैं।