Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU की लाइब्रेरी में जातिसूचक टिप्पणी करने पर हंगामा, छात्र संघ ने पुलिस को दी शिकायत

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:13 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की लाइब्रेरी में जातिसूचक शब्दों के लिखने पर विवाद हो गया है। छात्र संघ ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति डेस्क पर लिखते हुए दिखाई दिया है। छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वे थाने तक मार्च करेंगे।

    Hero Image
    जेएनयू की लाइब्रेरी में जातिसूचक टिप्पणी पर हंगामा, छात्र संघ ने पुलिस को दी शिकायत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर विवादित शब्द लिखने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बार मामला विश्वविद्यालय की डा. बीआर अंबेडकर सेंट्रल लाइब्रेरी से जुड़ा है, जहां रीडिंग रूम के एक डेस्क पर जातिसूचक और आपत्तिजनक शब्द लिखे गए। इस घटना से छात्रों में नाराजगी है। छात्र संघ ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सोमवार रात विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी। छात्र संघ ने मांग की है कि आरोपित पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई हो।

    छात्र संघ अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शख्स को डेस्क पर कुछ लिखते हुए देखा गया है। लाइब्रेरी ज्ञान अर्जित करने का स्थान है, न कि घृणा फैलाने का अड्डा। जेएनयू में ऐसे असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

    उपाध्यक्ष मनीषा और सचिव मुंतेहा फातिमा ने इसे जातिवादी और स्त्रीद्वेषी टिप्पणी बताया और कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं, संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा, यह सामाजिक एकता पर हमला है। दोषी को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और इस मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

    छात्र संघ ने साफ चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती तो वे थाने तक मार्च करेंगे। हालांकि, जेएनयू प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, जेएनयू प्रबंधन ने घटना की जांच कराने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: उमस से दिल्लीवाले बेहाल, हीट इंडेक्स 47 डिग्री तक पहुंचा; बारिश को लेकर IMD ने दिया अपडेट