JNU देशद्रोह मामला : कन्हैया कुमार-उमर खालिद समेत कई छात्रों के खिलाफ चार्जशीट तैयार
सूत्रों के मुताबिक इसमें जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व उमर खालिद सहित कुछ कश्मीरी नौजवानों के नाम शामिल हैं। आगामी दो तीन दिन में विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देशद्रोह के कथित मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करने वाली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसमें जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार व उमर खालिद सहित कुछ कश्मीरी नौजवानों के नाम भी शामिल हैं।
माना जा रहा है कि आगामी दो तीन दिन में विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। चार्जशीट पूरा करने का काम जारी है। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में कुल आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है। जिनको आरोपित बनाया गया है, उनमें दो जेएनयू, दो जामिया और एक एएमयू छात्र के अलावा एक मुरादनगर निवासी डॉक्टर सहित दो अन्य छात्र हैं। इनमें कुछ कश्मीर के रहने वाले हैं। इन सभी के खिलाफ स्पेशल सेल के पास पुख्ता सबूत हैं।
चार्जशीट में नामित 32 अन्य छात्रों के खिलाफ पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले। ड्राफ्ट चार्जशीट को सरकारी अभियोजक के पास भेजा गया है।
कानूनी विशेषज्ञों से राय के बाद अन्य नामों को भी आरोपितों की सूची में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट में पुलिस आरोपितों के वीडियो व फोन की लोकेशन को सबूत के तौर पर कोर्ट के सामने पेश करेगी।
बालाजी की एमफिल डिग्री के मूल्यांकन पर रोक
जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष एन साई बालाजी की एमफिल की डिग्री की मूल्यांकन प्रक्रिया पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रोक लगा दी है। जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि बालाजी की तरफ से कुछ समय पहले एक प्रशासनिक बैठक के दौरान कंवेंशन सेंटर के बाहर नारेबाजी की गई थी। इस मामले में बालाजी ने कुलपति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बालाजी ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है।
बता दें कि नौ फरवरी 2016 में जेएनयू कैंपस में अफजल गुरु की फासी के विरोध में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान देशविरोधी नारे लगाए गए थे। इस मामले में वसंत कुंज नॉर्थ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपितों को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।