दिल्ली के इस इलाके से हटाया गया अतिक्रमण, लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने किया ये काम
पूर्वी दिल्ली के झिलमिल वार्ड में नगर निगम ने लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सोम बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर कार्रवाई जारी रखी। ठेले काउंटर और अन्य सामान जब्त किए गए। झिलमिल में सोम बाजार रोड से हटाया अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद चलाया गया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम ने झिलमिल वार्ड में लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी। शनिवार को सोम बाजार रोड से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम ने लोगों को पीछे धकेलकर निगम की कार्रवाई पूरी कराई। यहां से दुकानों के बाहर रखे ठेले, काउंटर और सामान जब्त किए गए। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कार को भी जब्त किया गया।
अतिक्रमण से लोग काफी परेशान
झिलमिल वार्ड में अतिक्रमण से लोग काफी परेशान हैं। लोग लगातार निगम के एप पर इसकी शिकायत कर अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की गुहार लगा रहे हैं।
निगम पार्षद ने पिछले महीने शाहदरा उत्तरी जोन की वार्ड कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था। पार्षद ने यहां तक आरोप लगाया था कि एक दबंग व्यक्ति रेहड़ी-पटरी वालों से जबरन वसूली करता है।
इसको लेकर निगम की टीम लगातार इस वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार को जैसे ही निगम की टीम पुलिस के साथ सोम बाजार पहुंची तो रेहड़ी-पटरी वालों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों के बीच हाथापाई
दुकानदारों ने बाहर रखा सामान अंदर लाना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान टीम ने दो ठेले उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिए और दुकानों के बाहर रखा सामान भी उठा लिया। इस पर रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
पुलिस ने उन्हें समझाया कि अगर सरकारी काम में बाधा डाली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब वे पीछे हटे। इसके बाद निगम कर्मचारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सुचारू रूप से अंजाम दे पाए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मणिपुरी महिला का शव मिलने से सनसनी, लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप; पुलिस ने दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।