बाहरी दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, इस्कान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
बाहरी दिल्ली में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रोहिणी के इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी जहां भगवान कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और भगवान को 256 भोग लगाए गए। जापानी पार्क में खाटू श्याम सेवा समिति ने नंदोत्सव का आयोजन किया जिसमें साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी ने भजन गाए।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में धूमधान से जन्माष्टमी मनाई गई। इस खास मौके पर रोहिणी सेक्टर-25 स्थित इस्कान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़त देखने को मिली। भक्त भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए लंबे समय तक कतार में खड़े रहे। इस मौके पर भगवान का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया। साथ में मंदिर में को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी केशव मुरारी दास ने बताया कि तीन महीने पहले ही हमारी बैठक शुरू हो गई थी। दस दिन पहले से ही टेंट और लाइट लगाने शुरू हो गए। हमें उम्मीद है कि इस बार इस मंदिर में तीन से पांच लाख लोग आएंगे। इसके साथ ही लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण की बाल-लीलाओं पर आधारित भजन किए गए। जन्माष्टमी पर भक्तों के लिए झूला आरती भी की गई। भगवान को 256 भोग लगाए गए और 50 से अधिक जूस भी अर्पित किए गए।
उसके बाद भगवान की महाआरती हुई। इसके अलावा डांस, चित्रकला और तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्रेस कम्पिटिशन में बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में आए। इसके साथ ही भगवान को श्रृंगार मुख्य आकर्षण रहा। भक्तों के सहयोग से करीबन चार लाख की ड्रेस पहनाई गई।
भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया
रोहिणी स्थित जापानी पार्क में श्री श्री खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से अष्टम श्री कृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी द्वारा गाए भजनों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं वृंदावन की साध्वी पूर्णिमा पूनम दीदी ने अपने भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया।
उन्होंने अपना मशहूर भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले...ऐसी लगी लग्न, कान्हा तेरी हो गई... कई भजन प्रस्तुत किए, जिस पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगें। भजन संध्या में बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पहुंची। समिति चेयरमैन हरीश शर्मा, वाइस चेयरमैन संजय मित्तल, चेयरमैन कंट्रोल बोर्ड जय किशन बंसल, अध्यक्ष कंट्रोल बोर्ड राजेश जैन, प्रेसिडेंट अमित गोयल, वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महामंत्री अरविंद गोयल, कोषाध्यक्ष सीए नितेश गोयल सहित समिति के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।
इसके साथ बाहरी दिल्ली के रोहिणी, बवाना, सुल्तानपुरी, मंगोलपुरी सहित तमाम इलाकों में विशेष रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन भी हुए।
यह भी पढ़ें- 'भगवान कृष्ण का चरित्र धर्म और न्याय के पथ पर चलने की देता है प्रेरणा', CM रेखा गुप्ता का जन्माष्टमी पर संदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।