Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG ने नहीं, मंत्री ने की थी 'आशा किरण' शेल्टर होम में अग्रवाल की तैनाती, AAP के दावे पर आया राजनिवास का बयान

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 10:46 PM (IST)

    आशा किरण आश्रय गृह में दागी अधिकारी राहुल अग्रवाल की नियुक्ति को आप के आरोपों पर राजनिवास ने प्रतिक्रिया दी है। राजनिवास ने सेवा विभाग की विशेष सचिव साक्षी मित्तल के 15 फरवरी 2021 के आदेश को जारी कर साफ किया है कि सेवा विभाग ने राहुल अग्रवाल की नियुक्ति गृह विभाग में उपसचिव के पद से समात कल्याण विभाग में उपसचिव के पद पर की थी।

    Hero Image
    'आशा किरण' शेल्टर होम में राहुल अग्रवाल की तैनाती को लेकर राजनिवास का बयान।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। 'आशा किरण' आश्रय गृह में दागी अधिकारी राहुल अग्रवाल की नियुक्ति को आप के आरोपों पर राजनिवास ने प्रतिक्रिया दी है। राजनिवास ने सेवा विभाग की विशेष सचिव साक्षी मित्तल के 15 फरवरी 2021 के आदेश को जारी कर साफ किया है कि सेवा विभाग ने राहुल अग्रवाल की नियुक्ति गृह विभाग में उपसचिव के पद से समाज कल्याण विभाग में उपसचिव के पद पर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनिवास ने कहा है कि अग्रवाल का आशा किरण आश्रय गह का प्रशासक बनाने का मामला स्थानांतरित विषय है जाे पूरी तरह मुख्यमंत्री और विभाग के मंत्री के अधीन आता है। राजनिवास ने कहा है कि उन्हें एलजी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था।

    समाज कल्याण विभाग में तैनात

    तत्कालीन एलजी की मंजूरी के बाद उन्हें दानिक्स अधिकारी के रूप में समाज कल्याण विभाग में तैनात किया गया था। इसके बाद मंत्री ने उन्हें आशा किरण होम के प्रशासक पद पर तैनात कर दिया था। राजनिवास ने कहा है कि आप द्वारा जारी बयान पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। यह आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं और मंत्रियों द्वारा किया जाने वाला एक दुर्व्यवहार है।

    यह भी पढ़ें- CBI ने रिश्वत लेते जिसे पकड़ा, उस पर थी 'आशा किरण' की जिम्मेदारी, दिल्ली सरकार का दावा