Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण को लगेगा एक लाख व्यंजनों का भोग, दुनिया भर से मंगाए गए सैंकड़ों प्रकार के फूल

    इस्कॉन मंदिर द्वारका में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण को एक लाख व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। सोमवार सुबह साढ़े चार बजे से श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश के कपाट खुलेंगे और सुबह आठ बजे आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज के दर्शन और कृष्ण कथा होगी। शाम को पहले एक लाख व्यंजनों का भोग लगेगा और फिर रात 12 बजे के बाद आरती की जाएगी।

    By Rishabh bajpai Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण को लगेगा एक लाख व्यंजनों का भोग।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को धूमधाम से आयोजन किया गया। गायक पिहू शर्मा और खुशी नागर ने रविवार को अपनी आवाज से मंदिर में भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्त उनके भजनों में लीन नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार के लिए कृष्ण की रसोई में भगवान के भोग के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं जिसमें कई तरह के लड्डू, 15 प्रकार के पेड़े आदि शामिल हैं। सोमवार शाम को भगवान श्री कृष्णा को एक लाख व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।

    दुनिया भर से सैंकड़ों प्रकार के फूल मंगवाए गए

    जन्माष्टमी के दिन मंदिर की सजावट के लिए दुनिया भर से सैंकड़ों प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं। सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे से श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश के कपाट खुलेंगे। सुबह आठ बजे आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज के दर्शन और कृष्ण कथा होगी। पूरे दिन मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कलाकार सचिनंदन गौर प्रभु अपनी टीम के साथ कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। शाम को पहले एक लाख व्यंजनों का भोग लगेगा। फिर रात 12 बजे के बाद आरती की जाएगी।

    इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष श्रीगौर प्रभु ने कहा कि पांच लाख से अधिक लोगों के लिए प्रसाद वितरित करने की योजना है। जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव मनाया जाएगा। यह गोकुल में भगवान कृष्ण के जन्म का एक खुशी का अवसर है। उत्सव में विशेष कथा, चंचल अनुष्ठान, भक्ति गीत गाना और मीठे प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Traffic Advisory: जन्माष्टमी पर शाम छह बजे निकलेगी शोभा यात्रा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी