Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Advisory: जन्माष्टमी पर शाम छह बजे निकलेगी शोभा यात्रा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:47 AM (IST)

    दिल्ली में जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कई प्रमुख मंदिरों के आसपास दोपहर 2 बजे से सड़क पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर मार्ग काली बाड़ी मार्ग बाबा खड़क सिंह मार्ग बंगला साहिब मार्ग गोल चक्कर गोल मार्केट गोलचक्कर जीपीओ शहीद भगत सिंह मार्ग और पेशवा रोड का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    जन्माष्टमी पर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी करते हुए एडवाइजरी जारी की।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिरला मंदिर समिति द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बैंड, रथ और झांकियों के साथ बड़ी संख्या में सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। ये शोभा यात्रा शाम छह बजे से शुरू होगी। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी करते हुए एडवाइजरी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, काली बाड़ी मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग जन्माष्टमी पार्क, प्रीत विहार स्थित गुफावाला मंदिर, छतरपुर स्थित आद्य कात्यानी शक्ति पीठ और हरि नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में बड़े आयोजन किए जाएंगे। ऐसे में दोपहर दो बजे से सड़क पर प्रतिबंध रहेगा।

    इसके साथ ही गोलचक्कर शंकर रोड मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन पर किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। शिवाजी स्टेडियम से मंदिर मार्ग की तरफ जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड या गोलचक्कर जीपीओ की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं, पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क के समीप भी आवश्यकता अनुसार डाइवर्जन किया जाएगा।

    इन रास्तों का नहीं करें इस्तेमाल

    मंदिर मार्ग,काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बंगला साहिब मार्ग, गोल चक्कर गोल मार्केट, गोलचक्कर जीपीओ, शहीद भगत सिंह मार्ग और पेशवा रोड का इस्तेमाल न करने की ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी हैं।

    भारी वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट

    कैप्टन गौड़ मार्ग और संत नगर के बीच इस्कान मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा। वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौड़ मार्ग और आउटर रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे।

    इसके अलावा ओखला मेट्रो स्टेशन से इस्कान की ओर आने वाले कैप्टन गौड़ मार्ग की एक तरफ सोमवार सुबह आठ बजे से आवश्यकतानुसार भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को आश्रम चौक के लिए सीधे मोदी मिल फ्लाईओवर की तरफ भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- देश में 42 जगहों पर पुरातात्विक उत्खनन से मिलेगा इतिहास का पता, ASI ने इस साल पूरे करने के बनाए प्लान