Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में IPL सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर; छापेमारी से मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 15 Apr 2025 07:52 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। खिड़की गांव में छापेमारी के दौरान चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लैपटॉप मोबाइल फोन और सट्टे का रिकॉर्ड जब्त किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    आइपीएल मैच के दौरान आनलाइन सट्टा लगा रहा गिरोह पकड़ा

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिले की एएटीएस की टीम ने आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने मौके से चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, नोट बुक व सट्टे का रिकॉर्ड बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खिड़की गांव निवासी विशाल चौहान, गोविंदपुरी निवासी नितिन कुमार, सुमित कुमार और महबूब के रूप में हुई है।

    छापा मारकर चार आरोपियों को पकड़ा

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया 12 अप्रैल को हवलदार कमल प्रकाश को खिड़की गांव स्थित एक घर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा रैकेट चल रहा है। सूचना के आधार पर एसीपी अभिनेंद्र जैन की निगरानी में इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर खिड़की गांव में छापा मारा गया। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

    लैपटॉप और नौ मोबाइल भी बरामद

    पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, नोट बुक व सट्टे का रिकॉर्ड बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मालवीय नगर थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के पास से बरामद लैपटॉप में कई सॉफ्टवेयर मौजूद थे, जिनसे वह मैच के दौरान सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन रेट देख रहे थे।

    इसके अलावा उनके फोन में सट्टेबाजी के लिए दांव लगाने के कई मैसेज मिले हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है और रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना