Delhi में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
दिल्ली के आजादपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की रात चार से पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के आजादपुर गांव में सोमवार की रात छोटे भाई को चाकू मारने आए चार से पांच लड़कों का बड़े भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया
बताया गया कि वारदात की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें चार से पांच की संख्या में नकाबपोश लड़के एक युवक पर चाकू से हमला करते दिख रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित घायल की पहचान आशीष के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आशीष अपने दो अन्य भाइयों के साथ आजादपुर में रहता है। आशीष के भाई राज ने बताया कि उनका छोटा भाई आजादपुर गांव के पास पपीते बेचने का काम करता था। जबकि आशीष स्टील प्लांट में काम करता है।
रात में करीब 10:30 बजे हुई घटना
बताया गया कि सोमवार की रात करीब 10:30 बजे आशीष आजादपुर गांव में छोटे भाई के पपीते के रेहड़ी के पास खड़ा था। तभी चार से पांच की संख्या में मास्क लगाए लड़के आए। वह छोटे भाई पर चाकू से हमला करने की फिराक में थे। तभी आशीष को इसकी भनक लग गई। आशीष ने इसका विरोध किया, तभी ताबड़तोड़ आरोपियों ने आशीष के पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू मार दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: पिता के टुकड़े-टुकड़े करने वाला बेटा गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट भी काटा; ये थी कत्ल की वजह
वहीं, पूरी वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई। पीड़ित व उसके भाई से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।