"मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे भगवा रंग बेहद पसंद है'', दिल्ली में पहला iPhone 17 खरीदकर खुश हुए अशरफ
दिल्ली में iPhone 17 की खरीदारी के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भगवा रंग के फोन को लेकर क्रेज था। खरीदारों ने लंबी लाइनों में लगकर फोन खरीदा और अपनी खुशी का इजहार किया। कई लोग दूर-दूर से फोन खरीदने पहुंचे थे। फोन के नए फीचर्स और परफॉर्मेंस को लेकर लोग उत्साहित थे।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। "मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे भगवा रंग बेहद पसंद है। फोन हाथ में लेकर ऐसा लग रहा है जैसे कुछ जीत लिया हो। इसका भगवा रंग बहुत बढ़िया है।
देश में इस समय भगवा छाया हुआ है, इस फोन का खूब क्रेज रहेगा।" साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी वाॅक मॉल के एप्पल स्टोर से पहला आईफोन खरीदने वाले संगम विहार, दिल्ली से आए अशरफ ने ऐसा कहा।
आईफोन की नई 17 सीरीज की खरीदारी के लिए शुक्रवार को लोगों का हुजूम उमड़ा। उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि माल के बाहर लोग रात से ही जुटना शुरू हो गए थे।
आलम ये था कि स्टोर खुलने तक लंबी लाइन लग चुकी थी। आठ बजे स्टोर खुलने के बाद बिक्री शुरू हुई। फोन खरीदने के लिए लाइन में ज्यादातर युवा खड़े थे।
घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी उनके चेहरों पर शिकन के बजाय फोन को लेकर उत्साह देखने को मिला। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए माल प्रबंधन ने खासी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी।
100 से 300 किलोमीटर दूर से पहुंचे खरीदार
फोन खरीदने के लिए कई लोग कई शहरों से 100 से 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर पहुंचे थे। दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई खरीदार लाइन में लगे थे। कोई पत्नी या बेटे को सरप्राइज देने तो कोई खुद के लिए फोन खरीदने आया था।
सुबह चार बजे से ही लाइन में लगे लोगों ने कई घंटे लाइन में खड़े होकर बारी का इंतजार किया। फोन खरीदने के बाद उनका उत्साह भी देखते ही बना। खरीदार नए फोन के साथ सेल्फी लेते और विडियो काॅल पर परिवार व दोस्तों को फोन दिखाते रहे। स्टोर के एक कर्मचारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक करीब 1000 आईफोन बिक चुके हैं।
सुबह ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा हूं। 12 सितंबर को मैंने फोन ऑनलाइन बुक किया था। पांच घंटे से लाइन में लगा हूं। 20 सितंबर को पत्नी का जन्मदिन है उसे सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए फोन खरीदा है।
-इंद्रजीत सिंह, लुधियाना
फोन के लिए काफी समय से इंतजार में था। पिछले चार घंटे से लाइन में लगा हूं। इस फोन में कई नए फीचर हैं। बहुत खुश हूं अपनी एक्साइटमेंट बता नहीं सकता।
-अजय कुमार, रोहिणी
मुझे आईफोन का हर वर्जन पसंद है। अभी आईफोन ही इस्तेमाल कर रहा हूं। दोस्तों को दिखाना था कि पहले ही दिन ही फोन खरीदा है। बस अब फोन मिले तो सबसे पहले स्टेटस डालूंगा।
-यश मेहता, सिरसा
मैं सुबह चार बजे ही माल पहुंच गया था। जैसे-तैसे रात बिताई है। बस उस पल का इंतजार है जब फोन मेरे हाथ में आएगा। इसकी परफार्मेंस और बैटरी सब बढ़िया है।
-अनुज कुमार, दिल्ली
यह भी पढ़ें- iPhone-17 सीरीज लॉन्च: Apple शोरूम के बाहर रात से ही लाइन में लग गए लोग, इंटरनेट पर छाए मीम्स और वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।