iPhone-17 सीरीज लॉन्च: Apple शोरूम के बाहर रात से ही लाइन में लग गए लोग, इंटरनेट पर छाए मीम्स और वीडियो
दिल्ली में iPhone 17 के लॉन्च पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। 19 सितंबर को iPhone के दीवानों ने छुट्टी लेकर लंबी कतारों में लगकर अपना पसंदीदा मोबाइल खरीदा। Apple स्टोर के बाहर रात से ही लोग जमा होने लगे थे। iPhone 17 सीरीज और iPhone एयर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

डिजिटल डेस्क, दक्षिणी दिल्ली। आखिरकार वह दिन आ गया जब आईफोन-17 की लेटेस्ट सीरीज को खरीदा जा सकता है। आईफोन के दीवानों को शुक्रवार 19 सितंबर का बेसब्री से इंतजार था। बड़ी संख्या में लोग छुट्टी लेकर अपना पसंदीदा मोबाइल लेने के लिए लम्बी कतारों में लग गए। पहली नजर में यह देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई जीवनरक्षक चीज की खरीद की भीड़ हो। मगर आईफोन के प्रति लोगों की यह दीवानगी पहले भी देखी गई है। गुरुवार की रात से ही लोग एप्पल शोरूम के बाहर आना शुरू हो गए थे। सूरज उगते ही संख्या बढ़ने लगी और देखते ही देखते लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
बता दें कि बहुप्रतीक्षित आईफोन-17 प्रो शुक्रवार को लांच हो गया है। ऐसे में साकेत के सेलेक्ट सिटी वाक माल में सुबह से लोगों की लाइन लग गई थी। अभी भी एप्पल स्टोर पर लोगों की काफी भीड़ है। कई शहरों में तो लोगों ने इस लेटेस्ट आईफोन को खरीदने के लिए हाथापाई भी करते देखे गए।
एप्पल आईफोन-17 सीरीज और आईफोन एयर आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। एप्पल ने कुछ दिनों पहले ही आईफोन-17 सीरीज के तीन मॉडल आईफोन-17, आईफोन-17 Pro और आईफोन-प्रो मैक्स को लॉन्च किया है।
इसके साथ ही इस बार एप्पल ने अब तक का अपना सबसे पतला आईफोन आईफोन एयर भी अपने खरीदारों के लिए पेश किया है। ये चारों आईफोन मॉडल शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। आईफोन-17 सीरीज और आईफोन एयर को देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट आईफोन-17 सीरीज और आईफोन एयर को ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ प्रमुख रिटेल स्टोर की वेबसाइट और एप्प से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आज से एप्पल के लेटेस्ट मॉडल ऑफलाइन एप्पल से अपने स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस दिन का लोग इंतजार कर रहे थे। वे खुद को ज्यादा देर तक इस लेटेस्ट मोबाइल से दूर नहीं रख पा रहे थे। ऐसे में वे शुक्रवार को सारे जरूरी काम छोड़कर मोबाइल खरीदने के लिए लाइन में लग गए।
इंटरनेट मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग एप्पल के दीवानों की हुजूम वाली वीडियो और फोटो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि भारत अब दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा आईफोन बाजार बन चुका है। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद है कि भारत वर्ष 2026 तक तीसरे सबसे बड़े बाजार के रूप में उभर जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।