Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी जाने पर करने लगा ठगी का काम, ऐसे बनाता था शिकार; आरोपी असम से गिरफ्तार

    Updated: Tue, 27 May 2025 06:29 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली साइबर थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ठगी करने वाले हिजबुल बारी नामक एक व्यक्ति को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे रकम की ठगी करता था क्योंकि उसे लगता था कि पीड़ित पुलिस के पास नहीं जाएंगे। मयूर विहार फेज-1 की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पहले जियो स्टोर में नौकरी करता था।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने असम से इंस्टाग्राम ठगी करने वाले को पकड़ा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिले के साइबर थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिये ठगी करने वाले ठग को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हिजबुल बारी के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है ठग ने चार से पांच लोगों के साथ ठगी की वारदात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित 15 से 25 हजार रुपये ठगता था। उसे लगता था इतनी रकम की ठगी छोटी होती है, पीड़ित इतनी रकम को लेकर पुलिस के पास नहीं जाएंगे।

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मयूर विहार फेज-एक में रहने वाली कौसर जहा ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है।

    उसे इंस्टाग्राम पर महंगे कपड़ों के ब्रांड का एक पेज मिला। उसने कपड़े बुक कर लिए। कंपनी के एक कर्मचारी ने पीड़िता को कॉल करके कहा ऑनलाइन 11.5 हजार रुपये मंगवा लिए।

    तय समय पर डिलीवरी नहीं हुई तो महिला ने उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद था। पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर उसने ठगी का केस दर्ज करवाया। एसआइ तलविंदर की देखरेख हेड कॉन्स्टेबल राहुल की एक टीम बनाई।

    मोबाइल नंबर व जिस खाते में ठगी की रकम गई थी, उनकी जांच करते हुए पुलिस असम में ठग तक जा पहुंची। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह वह जियो स्टोर में नौकरी करता था। छह माह पहले नौकरी चली गई, जिसके बाद वह ठगी करने लगा।