नौकरी जाने पर करने लगा ठगी का काम, ऐसे बनाता था शिकार; आरोपी असम से गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली साइबर थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ठगी करने वाले हिजबुल बारी नामक एक व्यक्ति को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे रकम की ठगी करता था क्योंकि उसे लगता था कि पीड़ित पुलिस के पास नहीं जाएंगे। मयूर विहार फेज-1 की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पहले जियो स्टोर में नौकरी करता था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी जिले के साइबर थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिये ठगी करने वाले ठग को असम से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हिजबुल बारी के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला है ठग ने चार से पांच लोगों के साथ ठगी की वारदात की है।
आरोपित 15 से 25 हजार रुपये ठगता था। उसे लगता था इतनी रकम की ठगी छोटी होती है, पीड़ित इतनी रकम को लेकर पुलिस के पास नहीं जाएंगे।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मयूर विहार फेज-एक में रहने वाली कौसर जहा ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी। पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है।
उसे इंस्टाग्राम पर महंगे कपड़ों के ब्रांड का एक पेज मिला। उसने कपड़े बुक कर लिए। कंपनी के एक कर्मचारी ने पीड़िता को कॉल करके कहा ऑनलाइन 11.5 हजार रुपये मंगवा लिए।
तय समय पर डिलीवरी नहीं हुई तो महिला ने उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन बंद था। पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर उसने ठगी का केस दर्ज करवाया। एसआइ तलविंदर की देखरेख हेड कॉन्स्टेबल राहुल की एक टीम बनाई।
मोबाइल नंबर व जिस खाते में ठगी की रकम गई थी, उनकी जांच करते हुए पुलिस असम में ठग तक जा पहुंची। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह वह जियो स्टोर में नौकरी करता था। छह माह पहले नौकरी चली गई, जिसके बाद वह ठगी करने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।