सिंधिया का बड़ा बयान, अकेले मोबाइल फोन में America के कुल आयात में भारत का 44 प्रतिशत योगदान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अमेरिका के मोबाइल फोन आयात में भारत का योगदान 44% है जो चीन से कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि भारत 6जी में विश्व का नेतृत्व करेगा। देश में डिजिटल क्रांति आई है जिससे यूपीआइ के माध्यम से 2.5 बिलियन लेनदेन हो रहे हैं और भ्रष्टाचार कम हुआ है। 6.5 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का अभियान शुरू होने वाला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की ओर से 25 प्रतिशत के Tariff के साथ भारत से कम व्यापार के बयान को आईना दिखाते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अकेले मोबाइल फोन मामले में अमेरिका के कुल आयात में 44 प्रतिशत योगदान भारत का है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अप्रैल से जून तक भारत का कुल निर्यात 13 प्रतिशत था। जबकि, अमेरिका में कुल फोन आयात में चीन की भागीदारी 61 प्रतिशत थी।
वहीं, इस वर्ष समान अवधि में चीन से आयात घटकर 25 प्रतिशत तथा भारत का बढ़कर 44 प्रतिशत हो गया है। दूरसंचार मंत्री ने आश्वस्त होते हुए कहा कि भारत 6जी मामले में विश्व का नेतृत्व करेगा।
वह देश में मोबाइल टेलीफोन के 30 वर्ष पूरे होने पर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट), ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एमरा) और ऑर्गेनाइज्ड रिटेल एसोसिएशन (ओरा) द्वारा आयोजित समारोह में कही।
देश की तकनीकी और संचार क्रांति के महत्वपूर्ण अध्याय को दर्शाने वाली इस अनूठी और यादगार प्रदर्शनी का केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन भी किया, जिसमें तीन दशकों के 300 से अधिक प्रतिष्ठित मोबाइल हैंडसेट प्रदर्शित किए गए।
इसमें देश के शुरुआती भारी-भरकम उपकरणों से लेकर एआई और 5जी संचालित आधुनिक स्मार्टफोन्स को प्रदर्शित किया गया था।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में डिजिटल क्रांति आ गई है। आज डिजिटल क्रांति के चलते यूपीआई के जरिये 2.5 बिलियन लेन-देन प्रतिवर्ष हो रहे हैं और भ्रष्टाचार खत्म हुआ है।
आज हमारा यूपीआई सिस्टम फ्रांस के आइफिल टावर तक पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री के विजन से 6.5 लाख गांवों को ब्राडबैंड से जोड़ने का अभियान शुरू होने वाला है। डिजिटल हाईवे अब हमारी नसों की तरह देशभर में दौड़ रहा है।
इस मौके पर आयोजक चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि वाइस से वैल्यू तक देश की मोबाइल यात्रा वैश्विक स्तर पर एक केस स्टडी है। जो यात्रा 1995 में एक फोन का से शुरू हुई थी, वही आज ट्रिलियन डालर की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।