Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Special Train: दिल्ली से बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें, भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

    By Santosh Kumar SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 09:01 PM (IST)

    बिहार से दिल्ली लौटने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी। विशेष ट्रेन 17 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार मंगलवार और बृहस्पतिवार को पटना से शाम चार बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    Hero Image
    दिल्ली से बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेनें

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार का मौसम समाप्त होने के बाद भी पूर्व दिशा की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा भीड़ बिहार से दिल्ली लौटने वाली ट्रेनों में है। इसे देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (02351/02352)

    सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 17 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को पटना से शाम चार बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 18 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होकर उसी दिन रात 9.55 बजे पटना पहुंचेगी। वातानुकूलित, स्लीपर व जनरल कोच वाली यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व गोविंदपुरी में ठहरेगी।

    आरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (03227/03228)

    सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 18 से 29 दिसंबर तक आरा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अपराह्न पौने तीन बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सवा सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 19 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को आनंद विहार से सुबह साढ़े नौ बजे चलकर अगले दिन तड़के चार बजे आरा पहुंचेगी। स्लीपर व जनरल कोच वाली इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव बिहिया, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदार नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज व गोविंदपुरी में होगा।