Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: दिवाली व छठ पर पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल जानें वाले दें ध्यान, कई ट्रेनें कैंसिल

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 08:33 PM (IST)

    उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि बुधवार को भी पंजाब में 32 रेलवे स्टेशनों व ट्रैक पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्थिति में रेल परिचालन संभव नहीं है। पंजाब सरकार से अपील है कि प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन व ट्रैक से दूर किया जाए ।

    किसानों के प्रदर्शन की वजह से रेल परिचालन 24 सितंबर से बंद है।

    नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिवाली व छठ पूजा में दिल्ली से पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जाने या फिर इन राज्यों से दूसरी जगह सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। फिलहाल इन राज्यों में ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पंजाब में किसानों का प्रदर्शन बंद होने तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रखने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि कानून के विरोध में पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से रेल परिचालन 24 सितंबर से बंद है। रेलवे ने चार नवंबर तक यात्री ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की थी, लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए आगे भी इन्हें नहीं चलाने का फैसला किया गया है। यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ी की आवाजाही भी नहीं हो रही है जिससे रेलवे को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    32 रेलवे स्टेशनों व ट्रैक पर किसान कर रहे हैं प्रदर्शन

    उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि बुधवार को भी पंजाब में 32 रेलवे स्टेशनों व ट्रैक पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्थिति में रेल परिचालन संभव नहीं है। पंजाब सरकार से अपील है कि प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन व ट्रैक से दूर किया जाए जिससे कि रेल परिचालन शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन पंजाब से औसतन 70 मालगाड़ियों का संचालन होता है। प्रदर्शन के कारण 2225 मालगाड़ियां निरस्त करनी पड़ी हैं। वहीं, 1373 ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। ट्रेनों को निरस्त, आंशिक निरस्त या फिर मार्ग में परिवर्तन करना पड़ रहा है।

    प्रदर्शनकारियों के हटने के बाद शुरू होगी ट्रेनों की आवाजाही 

    आशुतोष गंगल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के रेलवे स्टेशन और ट्र्रैक खाली करते ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी जिससे कि लोग दिवाली व छठ पूजा में अपने घर जा सकें। इसके साथ ही जरूरी सामान की भी ढुलाई हो सके।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो