Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: दिल्ली से बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी, चल रही है लंबी वेटिंग

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:34 AM (IST)

    Indian Railway News राजधानी दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत ऐसी है कि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं।

    Hero Image
    Indian Railway News: दिल्ली से बिहार आने-जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी, चल रही है लंबी वेटिंग

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 'अग्निपथ' योजना के विरोध के नाम पर रेलवे संपत्ति को निशाना बनाए जाने से कई कई दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था। पूर्व दिशा की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं। अब स्थिति सामान्य होने के बाद लगभग सभी ट्रेनें पहले की तरह चलने लगी हैं, लेकिन यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी प्रतीक्षा सूची के कारण यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उत्तर रेलवे की भी लगभग दो सौ ट्रेनें निरस्त की गई थीं। कई लोगों ने बहुत पहले कन्फर्म टिकट ले रखे थे, लेकिन ट्रेन रद होने से उन्हें यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी। अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद भी उनकी परेशानी दूर नहीं हो रही है।

    यात्रियों को किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। पटना, भागलपुर सहित बिहार के अन्य शहरों में जाने वाली किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। राजेंद्र नगर राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई-दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में इस माह कंफर्म टिकट नहीं है।

    जुलाई के पहले सप्ताह में भी कई ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है। बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अबतक सिर्फ दिल्ली से कामाख्या के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक रूट की समीक्षा की जा रही है। जरूरत के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, जानिए कब होगी झमाझम बारिश

    Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई