Indian Railway News: 6 घंटे तक की देरी से चल रही ट्रेनें, कुछ यात्रियों को मिली राहत; देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway Update दिल्ली आने वाली ट्रेनों की स्थिति में सुधार हुआ है जिससे पूर्वी दिशा के यात्रियों को राहत मिली है। कुछ ट्रेनें जैसे दरभंगा हमसफर और सहरसा गरीब रथ अभी भी देरी से चल रही हैं। देरी के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। अन्य कई लोकल ट्रेनें भी विलंबित हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Indian Railway News पूर्व दिशा के यात्रियों की परेशानी कुछ कम हुई है। पिछले दिनों की तुलना में बुधवार को अधिकांश ट्रेनें या तो समय से या फिर कम विलंब से दिल्ली पहुंची। दरभंगा हमसफर, सहरसा गरीब रथ सहति कई ट्रेनें बुधवार को भी देरी से चल रही हैं।
दक्षिण दिशा की कुछ ट्रेनें भी दो घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंची। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है।
वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष एक्सप्रेस (02570) अपने निर्धारित समय से 1.35 घंटे और आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष (05578) साढ़े छह घंटे के विलंब से रवाना होगी। कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन - घंटे
अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष (04213)-साढ़े तीन
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ विशेष (05577)-11 घंटे
जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04095)-साढ़े सात घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष एक्सप्रेस (02569)-सवा सात घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष एक्सप्रेस (02563)-सवा छह घंटे
यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति-सवा दो घंटे
बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-दो घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।