Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Special Trains List: कई विशेष ट्रेनों को चलाने की हुई घोषणा, सबसे ज्यादा माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए, देखें सूची

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 07:29 AM (IST)

    नए वर्ष पर यदि आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं और कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके के लिए अच्छी खबर है। अलग-अलग शहरों से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

    Hero Image
    नई दिल्ली से कानपुर के बीच भी विशेष शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी।

    नई दिल्ली, संतोष सिंह। नए वर्ष पर यदि आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं और कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके के लिए अच्छी खबर है। अलग-अलग शहरों से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नई दिल्ली से कानपुर के बीच भी विशेष शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे की वजह से कई ट्रेन निरस्त

    कोहरे की वजह से रेल प्रशासन ने पिछले दिनों कई ट्रेनों को जनवरी तक निरस्त करने की घोषणा की है जिससे रेल यात्री परेशान हैं। इस परेशानी के बीच उत्तर रेलवेे ने यात्रियों को राहत दी है। उत्तर रेलवे ने 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से कई ट्रेनों का परिचालन इसी माह में शुरू हो जाएगा। घोषित विशेष ट्रेनों में से पांच जोड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेंगी। घोषित सभी विशेष ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

    ट्रेन- चलने की तिथि

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ऋषिकेश- 30 दिसंबर से

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से बांद्रा टर्मिनल- 30 दिसंबर से

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से गांधीधाम- 31 दिसंबर से

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से हापा- 4 जनवरी से

    श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से जामनगर- 3 जनवरी से

    छपरा से मथुरा- 28 दिसंबर से

    जबलपुर से हरिद्वार- 30 दिसंबर से

    नई दिल्ली से कानपुर शताब्दी स्पेशल-1 जनवरी से

    प्रयागराज-ऊधमपुर-1 जनवरी से

    प्रयागराज से देहरादून-1 जनवरी से

    ग्वालियर से बरौनी-1 जनवरी से

    अमृतसर से नांदेड़-1 जनवरी से

    बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था जो अब तक सामान्‍य नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे लगातार कई राज्‍यों के लिए ट्रेनों की संख्‍या बढ़ा रहा है। इससे यात्रियों को आसानी होगी।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो