Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ऑयल का पूर्व कर्मचारी बन बैठा ठग, दिल्ली में पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर महिला से ठगे 40 लाख

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 09:22 PM (IST)

    प्रीत विहार इलाके में गुरुग्राम की एक बुजुर्ग महिला से पेट्रोल पंप दिलवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के परिचित व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्व कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता रामनी मल्होत्रा की शिकायत पर प्रीत विहार थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है। बुजुर्ग रामनी मल्होत्रा अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित सुशांत लोक में रहती हैं।

    Hero Image
    इंडियन ऑयल का पूर्व कर्मचारी बन बैठा ठग, पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर महिला से ठगे 40 लाख

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। प्रीत विहार इलाके में गुरुग्राम की एक बुजुर्ग महिला से पेट्रोल पंप दिलवाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के परिचित व इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पूर्व कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता रामनी मल्होत्रा की शिकायत पर प्रीत विहार थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग रामनी मल्होत्रा अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित सुशांत लोक में रहती हैं। उनका परिवार पिछले कई वर्षों से इंदिरापुरम में रहने वाले सचिन चंद्रा नाम के शख्स को जानते हैं।

    बड़े अधिकारियों को जानने का दिया झांसा

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि सचिन अक्सर उनके घर पर आता था। वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी करता था। उसने पीड़िता को झांसा दिया कि उसे इंडियन आयल के बड़े अधिकारी जानते हैं। वह उन्हें पेट्रोल पंप दिलवा सकता है। पीड़िता उसके झांसे में आ गई।

    कई बार वसूली रकम

    कंपनी का एक ऑफिस प्रीत विहार क्षेत्र में हैं। आरोप है कि उसने कई बार पीड़िता को प्रीत विहार बुलाया और एक मॉल में ले जाकर पेट्रोल पंप के नाम पर रकम वसूल ली। कई माह गुजर जाने के बाद भी जब पेट्रोल पंप नहीं मिला तो आरोपित से पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: चालक को बंधक बनाकर कपड़ों से भरा ट्रक लूटने वाले गिरफ्तार, 200 CCTV कैमरे पुलिस के लिए साबित हुए संजीवनी

    रकम देने के बजाय वह बुजुर्ग को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। आखिर में आकर बुजुर्ग ने पुलिस का सहारा लिया।

    ये भी पढ़ें- RapidX Fare List: रैपिडएक्स ट्रेन का मिनिमम किराया 20 रुपये, प्रीमियम कोच के लिए देने होंगे इतने रुपये; जारी हुई लिस्ट