Delhi: चालक को बंधक बनाकर कपड़ों से भरा ट्रक लूटने वाले गिरफ्तार, 200 CCTV कैमरे पुलिस के लिए साबित हुए संजीवनी
Delhi Crime अप्सरा फ्लाईओवर पर पिस्टल के बल पर ट्रक चालक को अगवा कर लाखों रुपये के कपड़े से भरा ट्रक लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश चालक को कार में अगवा करके अलीगढ़ ले गए थे और वहां सुनसान सड़क पर फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने 25 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Delhi Crime: अप्सरा फ्लाईओवर पर पिस्टल के बल पर ट्रक चालक को अगवा कर लाखों रुपये के कपड़े से भरा ट्रक लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश चालक को कार में अगवा करके अलीगढ़ ले गए थे और वहां सुनसान सड़क पर फेंककर फरार हो गए थे।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान शिव विहार निवासी विकास उर्फ डीके, कर्दमपुरी निवासी गुलफाम, लोनी निवासी मोहसिन, अमरोहा निवासी आशीष उर्फ गंजा, अलीगढ़ निवासी मोसिम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया ट्रक, लूटा गया 24 लाख रुपये का माल, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल व ट्रक बरामद किया है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि एक ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी कि वह 15 अक्टूबर की सुबह तीन बजे कपड़े लेकर दिल्ली से होता हुआ गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। अप्सरा फ्लाईओवर पर अर्टिगा कार सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक करके ट्रक रोक लिया। जबरन उसे नीचे उतार कर कार में अगवा कर लिया और अलीगढ़ ले जाकर फेंक दिया।
पुलिस ने बंधक बनाने, लूट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की। थानाध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पंकज तोमर, एसआई भुमेशवर व अन्य की टीम बनाई।
यह भी पढ़ें- 20 साल बाद जिंदा हुआ 'मरा' आदमी, उसको सामने देख दिल्ली पुलिस भी हैरान; नौसेना में पूर्व कर्मचारी की जानिए पूरी कहानी
सीसीटीवी की फुटेज ने पहुंचाया आरोपियों तक
पुलिस ने फ्लाईओवर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। ट्रक के साथ-साथ सफेद रंग की एक कार चलती हुई दिखाई दी। नंबर धूंधला होने की वजह से पहचान में नहीं आया। पुलिस ने 25 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।
पुलिस ने नंबर की पहचान करके मालिक बुलाया। कोउसने पूछताछ में बताया कि कार उसका चालक कुंवरजीत चलाता है, वह कार को मुरथल लेकर गया हुआ है। पुलिस ने चालक को दबोच लिया। उसने पुलिस को बताया कि कार मुरथल नहीं, जीटी करनाल रोड होते हुए उत्तर प्रदेश गई है। उससे कार विकास उर्फ डीके ने ली थी।
यह भी पढ़ें- NewsClick के खिलाफ केस मजबूत करने के लिए सरकारी गवाह बनाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस, पत्रकारों से किया ये अनुरोध
पुलिस ने विकास की तलाश की तो उसका नंबर बंद किया। एक फुटेज में विकास अपने पांच साथियों के साथ एक सीएनजी पंप पर गैस भरवाते हुए नजर आया। वह लूट का माल बेचने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे करावल नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ट्रानिका सिटी से लूट का ट्रक बरामद किया। पुलिस को जांच में पता चला कि विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की है। विकास करावल नगर थाने का घोषित बदमाश है, उसपर लूट समेत कई धाराओं में 19 केस हैं। जबकि मोहसिन पर लूट व झपटमारी के 16 केस पहले से दर्ज हैं।
रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।