Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMD Weather Update: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, कब पड़ेगी कबल-रजाई की जरूरत? पढ़िये- मौसम विभाग का अलर्ट

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 08:00 AM (IST)

    IMD Weather Update दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होने का पूर्वानुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जताया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में इस बार नवंबर में ठीकठाक ठंड महसूस होने लगेगी। फाइल फोटो

    नई दिल्ली/नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। देश की राजधानी दिल्ली, यूपी और पंजाब में सुबह तुलनात्मक रूप से अधिक ठंडी होने लगी है। इसके साथ शाम को भी हल्की ठंड ने दस्तक देने शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 21 अक्टूबर तक दिन का तापमान 30 से 32 और रात का पारा 19 से 21 के बीच रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

    सुबह और शाम को हल्की ठंड के चलते आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में एयर कंडीशन और कूलर के साथ कुछ लोगों ने तो पंखों का भी इस्तेमाल बंद कर दिया है।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आ सकती है। मानसून भी इस साल समय से विदा हुआ है और अक्टूबर की शुरुआत से हल्की ठंड का आगाज हो चुका है।

    जल्द पड़ेगी कंबल की जरूरत  

    मौसम विज्ञान के अनुमान के मुताबिक,  नवंबर के पहले-दूसरे सप्ताह तक सर्द होने वाली रातें इस बार 10 से 15 अक्टूबर के बीच ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में अभी से रजाई नहीं तो कंबल निकाल लें, खासतौर से दिल्ली-एनसीआर में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में कंबल की जरूरत पड़ेगी। कुछ लोगों ने तो अभी से कंबल इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। 

    बारिश ने बढ़ाया ठंड का अहसास

    दिल्ली ही नहीं बल्कि यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी अक्टूबर की बारिश ने  मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। अक्टूबर में लगातार 6 दिनों तक जारी बारिश ने ठंड में इजाफा किया, जो आगे भी बरकरार रहेगी।  मौसम विज्ञानियों की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में बारिश के कारण रात को ठंड का अहसास होने लगा है।

    ठंड भरी होने लगी सुबह-शाम

    दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुबह और शाम ठंडक भरी होने लगी है। सुबह और शाम को घरों से बाहर निकलने पर सर्दी का एहसास हो रहा है, जबकि दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा है।  दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी अधिकतम 31 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसलिए सुबह और शाम को सर्दी का हल्का एहसास हो रहा है।  यह अलग बात है कि दिल्ली-एनसीआर में रोजाना दोपहर में अच्छी धूप खिल रही है, इसलिए तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। 

    Delhi Air quality: तीन दिन मध्यम श्रेणी में रहेगी हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी

    Vivah Muhurat 2022-23: कब से शुरू हो रहा है विवाह के लिए शुभ मुहूर्त, नोट करें मार्च तक के दिन और तारीख