Delhi Air quality: तीन दिन मध्यम श्रेणी में रहेगी हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण के स्तर में आंशिक बढ़ोतरी
सफर इंडिया के अनुसार तीन दिन तक 10 से 15 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी। इस दौरान दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 186 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में शनिवार को आकाश साफ रहा। तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। इसलिए मौसम खुशनुमा रहा। हालांकि, हवा की गति कम होने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) थोड़ा अधिक दर्ज किया गया। इसके बावजूद दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहेगी बरकरार
सफर इंडिया के अनुसार, तीन दिन तक 10 से 15 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी। इस दौरान दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 186 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में है। शुक्रवार को यह 154 था।
यह है एनसीआर के जिलों को हाल
फरीदाबाद का एक्यूआइ 199 , गाजियाबाद का 194 , ग्रेटर नोएडा का 179 व नोएडा का एक्यूआइ 188 दर्ज किया गया। ऐसे में एनसीआर के इन शहरों में भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 213 दर्ज किया गया, जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है।
तापमान एक डिग्री हुआ कम
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 31.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी आकाश साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।