Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के स्कूलों में लगेगा भारतीय भाषा समर कैंप, बच्चे सीखेंगे एक अतिरिक्त भाषा

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:41 PM (IST)

    दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश में भारतीय भाषा समर कैंप लगेगा। SCERT द्वारा आयोजित यह 23 जून से 1 अगस्त 2025 तक चलेगा। सात दिनों के इस कैंप में विद्यार्थी संवादात्मक गतिविधियों से भाषा सीखेंगे। स्कूलों को 75-100 विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और गतिविधियों का डेटा साझा करने के लिए कहा गया है।

    Hero Image
    स्कूलों में लगेगा भारतीय भाषा समर कैंप, बच्चों को सिखाई जाएगी एक अतिरिक्त भारतीय भाषा

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत कई भाषाओं को सिखाया जाएगा। इसके चलते दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से आयोजित ये समर कैंप सात दिनों का होगा, जिसमें रोज चार घंटे विद्यार्थियों को संवादात्मक गतिविधियों के जरिए भाषा सिखाई जाएगी।

    23 जून से एक अगस्त तक चलाया जाएगा कैंप

    यह कैंप 23 जून से एक अगस्त 2025 के बीच चलाया जाएगा, जिसमें कक्षा स्तर पर बच्चों को एक अतिरिक्त भारतीय भाषा सीखने का अवसर मिलेगा।

    इसमें व्यावहारिक व संवादी प्रयोग, आत्म-परिचय, शब्दावली निर्माण, दैनिक संवाद, सांस्कृतिक समझ और आत्मविश्वास निर्माण पर विशेष ध्यान रहेगा। अधिकारियों ने हर स्कूल से 75 से 100 विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    स्कूलों को कैंप के फोटो और वीडियो रिकार्ड भी साझा करने होंगे

    अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों को एनसीईआरटी की वेबसाइट से चुनी गई भाषा का शिक्षण सामग्री डाउनलोड करनी होगी और प्रतिदिन की गतिविधियों का डेटा ट्रैकर लिंक पर भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों को कैंप के फोटो और वीडियो रिकार्ड भी साझा करने होंगे। शिक्षकों के मुताबिक यह प्रयास बच्चों को भारत की भाषाई विविधता से जोड़ने, संज्ञानात्मक विकास बढ़ाने और संवाद कौशल को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।