Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बनेगा देश का पहला आइस स्केटिंग रिंक, द्वारका में खेल प्रेमियों को मिलेगा नया मंच

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    दिल्ली के द्वारका में देश का पहला आइस स्केटिंग रिंक बनने जा रहा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सेक्टर 23 में इसका शिलान्यास किया। यह रिंक सार्वजनिक-निजी भागीदारी से बन रहा है और एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यहाँ आइस स्केटिंग आइस हॉकी और कर्लिंग जैसे खेल हो सकेंगे जिससे भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    भविष्य में शीतकालीन खेलों की मेजबानी के लिए तैयार हो रही उपनगरी द्वारका।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीतकालीन खेलों की मेजबानी का प्रमुख केंद्र होगा। ऐसे आयोजन के लिए जरुरी आइस स्केटिंग रिंक का द्वारका सेक्टर 23 में शिलान्यास किया गया। यह देश में अपनी तरह का पहला आइस स्केटिंग रिंक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत, मटियाला के विधायक संदीप सहरावत, डीडीए उपाध्यक्ष एन सरवण कुमार सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपराज्यपाल सहित अन्य अतिथियों ने पौधे भी लगाए।

    उपराज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना भारत के लिए वैश्विक शीतकालीन खेलों में अपनी उपस्थिति मज़बूत करने के नए रास्ते खोलेगी। उन्होंने आगे कहा कि साल भर के अंदर ओलंपिक आकार के रिंक तैयार होने से भविष्य में, महत्वाकांक्षी एथलीट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे शीतकालीन ओलंपिक खेलों और एशियाई शीतकालीन खेलों जैसे वैश्विक मंचों पर उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में वृद्धि होगी ।

    सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के तहत हो रहा निर्माण

    यह आइस स्केटिंग रिंक परियोजना डीडीए द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल पर कार्यान्वित की जा रही है। इसके चालू होने पर, यह दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करने वाला स्थान होगा। इसके तहत यह एनसीआर की खेल आधारिक संरचना को मज़बूत करेगा और दूसरे स्तर पर नागरिकों के लिए मनोरंजन के नए अवसर पैदा करेगा।

    पूरा होने के बाद, यह सभी के लिए खुला रहेगा और उत्साही लोगों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

    आगामी मई तक बन कर तैयार हो जाएगा रिंक

    द्वारका के सेक्टर-23 में 4,200 वर्ग मीटर में फैली इस परियोजना को यूईआर, द्वारका एक्सप्रेसवे और सेक्टर-21, द्वारका को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से जोड़ने वाली एयरपोर्ट टनल के माध्यम से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्राप्त है। इस आगामी सुविधा में 60 मीटर x 30 मीटर का एक ओलंपिक आकार का रिंक होगा, जिसमें आइस स्केटिंग, आइस हाकी और कर्लिंग का आयोजन किया जा सकेगा। इसमें विश्वस्तरीय मानकों को सुनिश्चित करते हुए फूड एंड बेवरेज आऊटलेट, एक रिहैबिलीटेशन रूम और स्पोर्ट्स शाप जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इस परियोजना के अगले साल मई तक पूरा होने की उम्मीद है।