Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे केजरीवाल के मंत्री, भाजपा ने AAP से पूछे सवाल

    By Nihal SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 09:28 PM (IST)

    दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्रियों के गायब रहने को लेकर सवाल पूछे हैं। भाजपा ने कहा कि अक्सर मोदी विरोध के चलते आप नेता देश विरोधी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि मंत्री आखिर क्यों नहीं आए।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे केजरीवाल के मंत्री

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य कुलजीत चहल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्रियों के गायब रहने को लेकर सवाल पूछे हैं। चहल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अक्सर मोदी विरोध के चलते आप नेता देश विरोधी हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मंत्री क्यों नहीं आए- भाजपा

    स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लाल किला पर दिल्ली सरकार के मंत्रियों के लिए सीटें आरक्षित रखीं गई थी, लेकिन एक भी मंत्री नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि मंत्री आखिर क्यों नहीं आए। चहल ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार, केवल महापौर ही कार्यक्रम में पहुंची थी। इसके अलावा पूरी कैबिनेट गायब थी।

    पत्नी के साथ पहुंचे केजरीवाल

    इनके लिए अलग से व्यवस्था की गई थी साथ ही सीटें भी मंत्री और परिवार के सदस्यों के लिए आरक्षित थी। प्रत्येक सीट पर मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी लिखे गए थे। वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी से जवाब मांगा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे। लेकिन उनके मंत्री इसमें शामिल नहीं हुए। महापौर डॉ. शैली ओबेराय पीएम का भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद ही निकल गईं।