Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले बदले जाएंगे सभी झंडे, इस तरह मनाया जाएगा आजादी का जश्न

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 05:00 AM (IST)

    लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) गणतंत्र दिवस की तरह स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी झंडे बदलेगा और इस तरीके से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा। झंडे बदलने का मकसद यह भी है कि 15 अगस्त तक सभी स्थानों पर चमचमाते तिरंगे दिखें। स्वतंत्रता दिवस से पहले 500 स्थानों पर झंडे बदले जाएंगे कुछ दिनों पहले दिल्ली में खराब मौसम के कारण कई झंडे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

    Hero Image
    गणतंत्र दिवस की तरह स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी झंडे बदलेंगे।

    नई दिल्ली,राज्य ब्यूरो। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) गणतंत्र दिवस की तरह स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी झंडे बदलेगा और इस तरीके से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा। झंडे बदलने का मकसद यह भी है कि 15 अगस्त तक सभी स्थानों पर चमचमाते तिरंगे दिखें। स्वतंत्रता दिवस से पहले 500 स्थानों पर झंडे बदले जाएंगे कुछ दिनों पहले दिल्ली में खराब मौसम के कारण कई झंडे क्षतिग्रस्त हो गए थे। उसके बाद सभी स्थानों से झंडे उतार लिए गए थे, इसके करीब एक माह बाद फिर से झंडे लगाए गए थे। झंडे उतारे जाने पर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर आरोप भी लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंडों को लेकर दिल्ली में तिरंगा सम्मान समिति का गठन किया गया है। गठन का काम पूरा नहीं हुआ है और अबतक केवल 370 टीमों का गठन किया गया है दिल्ली सरकार ने अपने 2021-22 के देशभक्ति बजट में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के लिए पूरे शहर में तिरंगे लगाने की घोषणा की थी। योजना के मुताबिक 500 स्थानों पर 115 फीट ऊंचे ध्वज स्तंभ लगाए गए हैं। पिछले साल भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सरकार ने राजघाट, इंदिरा गांधी स्टेडियम, आइटीओ में कई स्थानों पर बड़े स्तर पर राष्ट्रीय झंडे लगाना शुरू किया था जो पिछले साल ही पूरा हो गया था। इस परियोजना पर कुल 104 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

    लंबे समय तक टिकाऊ रहने के लिए झंडों को बार-बार होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पालिएस्टर से बनाया जाता है, लेकिन आंधी में तेज गति वाली हवाओं के दौरान यह भी टिक नहीं सका और झंडे क्षतिग्रस्त हो गए।लोक निर्माण विभाग ने तिरंगे सम्मान समितियों का गठन किया है, जिन्हें निर्देश दिया गया है कि जब भी मौसम खराब हो तो झंडों को नुकसान से बचाने के लिए उन्हें उतार दिया जाए।सरकार ने झंडों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं,जिसके तहत हर 15 दिनों में झंडों को बदला जाना है।इसके अलावा 15 अगस्त, 26 जनवरी और दो अक्टूबर को भी झंडों को बदला जाना अनिवाय है। समाप्त-12 अगस्त 2023  

    comedy show banner
    comedy show banner