Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार रजत शर्मा मामले में हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को लगाई फटकार, जानिए क्या कुछ कहा

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:09 PM (IST)

    वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा मानहानि केस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court reprimanded X) ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि एक्स तटस्थ मध्यस्थ की तरह व्यवहार नहीं कर रहा है। बता दें कांग्रेस ने का आरोप है कि एक टीवी डिबेट के दौरान रजत शर्मा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

    Hero Image
    Rajat Sharma case: इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार। फाइल फोटो

    विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। पत्रकार रजत शर्मा से जुड़े मामले में कांग्रेस नेताओं के पोस्ट हटाने का निर्देश देने के खिलाफ दायर अपील याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को फटकार लगाई है। इसमें आरोप लगाया गया था कि पत्रकार रजत शर्मा ने लाइव-टेलीविजन पर कांग्रेस नेता रागिनी नायक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको को लेकर थोड़े चिंतित-अदालत

    मामले पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने टिप्पणी की कि एक्स को एक तटस्थ मध्यस्थ माना जाता है लेकिन उसका आचरण तटस्थता नहीं दिखाता है। पीठ ने कहा कि हम आपको को लेकर थोड़े चिंतित हैं।

    आप किसी मध्यस्थ की तरह नहीं कर रहे व्यवहार-हाईकोर्ट

    आप किसी मध्यस्थ की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं। आपको एक तटस्थ मंच की तरह व्यवहार करना चाहिए। पीठ ने कहा कि यह न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवृत्ति है। यहां तक कि कनाडाई अदालत के आदेशों का भी एक्स द्वारा पालन नहीं किया गया।

    न्यायमूर्ति गेडेला ने पूछा कि मध्यस्थ आदेश का विरोध क्यों कर रहा है, खासकर ऐसे मामले में जहां किसी की प्रतिष्ठा शामिल है? इसके जवाब में एक्स की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजशेखर राव ने कहा कि एक्स किसी की तरफ नहीं है, उसकी चिंता बस आदेश पारित करने के तरीके से है। पूरा मामला रजत शर्मा द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर मानहानि मामले से जुड़ा है।

    यह भी पढ़ें: 'कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं', AAP सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला

    comedy show banner
    comedy show banner