Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी-तूफान और बिजली चमकने से जुड़े अलर्ट सिस्टम को बेहतर बनाएगा IMD, आम लोगों की जरूरतों पर करेगा फोकस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    मौसम विभाग (आईएमडी) अब आंधी-तूफान और बिजली गिरने से जुड़े अलर्ट सिस्टम को बेहतर बनाएगा। इसके लिए जनता की राय ली जा रही है। 12 भाषाओं में ऑनलाइन रायशुमारी हो रही है जिसमें अलर्ट की संतुष्टि और समय पर मिलने की जानकारी मांगी जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट सिस्टम में सुधार किए जाएंगे। आईएमडी का लक्ष्य सटीक पूर्वानुमान जारी करना है।

    Hero Image
    आंधी-तूफान और बिजली चमकने से जुड़े अलर्ट सिस्टम को बेहतर बनाएगा मौसम विभाग।

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। अपने पूर्वानुमान की सटीकता को लेकर जब तब कठघरे में रहने वाला मौसम विभाग (आइएमडी) अब आंधी तूफान और बिजली चमकने या गिरने से जुड़े अलर्ट सिस्टम और बेहतर बनाएगा। विशेष बात यह कि इसके लिए वह अपने स्टाफ या विज्ञानियों की नहीं, जनता की अपेक्षाओं और जरूरतों पर फोकस करेगा। आइएमडी ने इस दिशा में अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक मौसम पूर्वानुमान के साथ साथ ही आइएमडी आंधी-तूफान आने और बिजली चमकने-गिरने को लेकर भी लगभग तीन घंटे पहले अलर्ट जारी करता है। जानमाल की रक्षा के उद्देश्य से यह अलर्ट आइएमडी अपने मोबाइल एप, वेबसाइट, इंटरनेट मीडिया, एसएमएस और रेडियाे व दूरदर्शन के जरिए अधिकाधिक लोगों तक समय से पहुंचाने का प्रयास करता है। इस अलर्ट सिस्टम को ही अधिक उपयोगी और समयानुकूल बनाने के लिए विभाग ने एक ऑनलाइन रायशुमारी शुरू की है।

    यह आनलाइन रायशुमारी 12 भारतीय भाषाओं में की जा रही है। इसके तहत लोगों से उनके राज्य और जिले के बारे में पूछने के साथ- साथ यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि वे आइएमडी के अलर्ट से कितना संतुष्ट हैं और उसको किस हद तक उपयोगी मानते हैं। ये भी पूछा जा रहा है कि उन्हें यह अलर्ट आइएमडी के किस प्लेटफार्म से घटना के कितनी देर पहले तक मिल पाता है। मिल भी पाता है या नहीं और कहीं ऐसा तो नहीं कि यह अलर्ट घटना घटने के बाद मिलता हो।

    आइएमडी अधिकारियों ने बताया कि इस रायशुमारी के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। तत्पश्चात इस रिपोर्ट के आधार पर ही अलर्ट सिस्टम में बदलाव या सुधार किए जाएंगे। सूचना के प्रचार प्रसार के लिए अगर कुछ अन्य माध्यम जोड़ने की जरूरत होगी तो उस पर भी विचार किया जाएगा।

    मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान सहित आंधी-तूफान एवं बिजली चमकने या गिरने से संबंधित अलर्ट सिस्टम को भी बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। अगले 25 वर्ष में हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत सटीक यानी जीरो एरर पर पूर्वानुमान एवं अलर्ट जारी करने का है। - डॉ. मृत्यंजय महापात्रा, महानिदेशक, आइएमडी