Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुरी में सन्नाटे वाली जगह पर खड़ी थी कार, शराब की तेज गंध आने पर पुलिस ने खोला दरवाजा, फिर हो गए हैरान

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    दिल्ली के सुल्तानपुरी में पुलिस ने एक कार से 1044 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। स्पेशल स्टाफ की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि डी-ब्लॉक में एक टोयोटा इटियोस कार में अवैध शराब भरी है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है। कार के मालिक की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सुल्तानपुरी से 21 कार्टन अवैध शराब बरामद

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में पार्क एक कार से 21 कार्टन में रखे 1,044 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए। पुलिस ने टोयोटा इटियोस कार भी बरामद जब्त कर ली है। बाहरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि चार अगस्त की रात स्पेशल स्टाफ की टीम मंगोलपुरी इलाके में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और पता लगाने के लिए गश्त पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के अंदर से शराब की तेज गंध

    मंगोलपुरी के एस-ब्लाॅक में पहुंची, तभी टीम को सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के डी-ब्लाॅक में अवैध शराब से भरी एक सफेद टोयोटा इटियोस कार खड़ी है। टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। जहां एक सफेद टोयोटा इटियोस कार खड़ी मिली। कार के अंदर और आस-पास कोई नहीं मिला। कार के अंदर से शराब की तेज गंध आ रही थी।

    जांच करने पर कार के दरवाजे खुले पाए गए। जिसकी चाबी स्टीयरिंग लाॅक में लगी हुई पाई गई। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1044 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, पता चला कि कार कई बार खरीद-बिक्री हो चुकी थी।

    कार के मौजूदा मालिक की पहचान और पता लगाने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। कार जहां मिली है, वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपितों का पता लगाने में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- जाॅनसन एंड जाॅनसन, जीएसके और एल्केम जैसे नामी ब्रांड के नाम पर बेचते थे 'ज़हर', छह गिरफ्तार