SDM ने सील किए छह पानी के प्लांट, मालिक पर लगाया 50 हजार का जुर्माना; एक्शन से मचा हड़कंप
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में एसडीएम ने भू-जल का दोहन करने वाले छह पानी के प्लांट को सील कर दिया। जाफराबाद और मौजपुर में की गई इस कार्रवाई में प्रत्येक प्लांट पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। अवैध रूप से चल रहे इन प्लांटों के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई और मशीनों को जब्त कर बिजली कनेक्शन काट दिए गए।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में शाहदरा एसडीएम ने भू-जल का दोहन करने वालों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने जाफराबाद व मौजपुर में भू-जल का दोहन करके चल रहे पानी के छह प्लांट को सील किया।
बताया गया कि प्रशासन ने प्रत्येक प्लांट के मालिक पर 50 हजार रुपये का चालान किया गया। विरोध को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह प्लांट पिछले कई माह से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे थे। 20 लीटर पानी 20 रुपये में बेचा जा रहा था। भू-जल का दोहन करके प्लांट संचालक धरती की कोख को सुखा रहे थे।
एसडीएम शाहदरा तपन झा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जाफराबाद व मौजपुर में पानी के अवैध प्लांट चल रहे हैं। भू-जल का दोहन करके गलत तरीके से बाजार में बेचा जा रहा है। तहसीलदार मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में रैन बसेरों की हालत जर्जर, जिंदगियों पर मंडरा रहा मौत का साया; पढ़िए पूरी रिपोर्ट
इसमें दिल्ली पुलिस, जल बोर्ड और बीएसईएस की टीम शामिल रही। इन प्लांट को सील करने के साथ ही मशीनों को भी उसी परिसर में जब्त कर लिया गया। बिजली कनेक्शन काट दिए गए।
एसडीएम ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।