दिल्ली एयरपोर्ट पर अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद, सुरक्षाकर्मियों ने तीन यात्रियों को दबोचा
नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद किए। यह विमान बैंकॉक थाईलैंड से दिल्ली आया था। दोपहर करीब 1.30 बजे विमान से उतरे तीन भारतीय यात्रियों के बैग से यह वन्यजीव बरामद किया गया। सूचना के आधार पर उड़ान संख्या एआई 303 (बीकेके से दिल्ली) से तीन भारतीय राष्ट्रीय यात्रियों (पुरुष) को रोका गया और उनके चेक-इन बैगेज से अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए।
संवाददाता जागरण, नई दिल्ली। नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रविवार को सुरक्षाकर्मियों ने अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद किए। यह विमान बैंकॉक, थाईलैंड से दिल्ली आया था। दोपहर करीब 1.30 बजे विमान से उतरे तीन भारतीय यात्रियों के बैग से यह वन्यजीव बरामद किया गया।
खुफिया सूचना के आधार पर, उड़ान संख्या एआई 303 (बीकेके से दिल्ली) से तीन भारतीय राष्ट्रीय यात्रियों (पुरुष) को रोका गया और उनके चेक-इन बैगेज से अवैध विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए।
सांपों और छिपकलियों की कुछ प्रजातियां बरामद
यात्रियों के बैग से सांपों और छिपकलियों की कुछ प्रजातियां बरामद की गईं। सांपों की प्रजातियों में कॉर्न स्नेक, मिल्क स्नेक और बॉल पाइथन बरामद किए गए। छिपकलियों की प्रजातियों में दाढ़ी वाले ड्रेगन, क्रेस्टेड गेको, कैमरून ड्वार्फ गेको और गेको बरामद किए गए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक कछुए और एक मगरमच्छ का सिर बरामद किया गया था। इसमें जो फ्लाइट आई थी वह भी थाईलैंड से आई थी।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- 'गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।