Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2025 Date: आईआईटी दिल्ली कराएगा जैम, अगले साल इस तारीख को होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 10 Jul 2024 03:45 PM (IST)

    आईआईटी दिल्ली इस साल ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन करेगा। जबकि इसकी परीक्षा दो फरवरी को दो सत्रों में कराई जाएगी। शेड्यूल के हिसाब से जैम में सात पेपर होंगे। यह यह परीक्षा कंप्यूटर बेस होगी जो देश के100 शहरों में आयोजित होगी। सुबह की पाली में केमिस्ट्री जियोलॉजी और मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी। इस लेख के माध्यम से जानें बाकी अपडेट।

    Hero Image
    IIT Delhi: कराएगा ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2025। फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (IIT Delhi to Conduct JAM) आईआईटी दिल्ली इस वर्ष ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जैम 2025) आयोजित करेगा। यह परीक्षा दो फरवरी को दो सत्रों में होगी। जैम पीजी में प्रवेश को कराई जाती है। शेड्यूल के मुताबिक जैम में सात पेपर होंगे, जिसमें बायोटेक्नोलाजी, केमिस्ट्री, इकोनामिक्स, जियोलाजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स और फिजिक्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह की पाली में होगा ये पेपर

    सुबह की पाली में केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथमेटिक्स का पेपर होगा। जबकि बायोटेक्नोलाजी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स और फिजिक्स का पेपर दोपहर की पाली में होगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जो 100 शहरों में कराई जाएगी।

    परीक्षा में स्नातक पास के विद्यार्थी हो  सकते हैं शामिल

    परीक्षा में स्नातक पास या अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, चाहे वह किसी भी आयुवर्ग का हो। इस परीक्षा के जरिये आईआईटी सहित दूसरे संस्थानों में तीन हजार स्नातकोत्तर सीटों, जिसमें एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च)।

    विभिन्न आईआईटी के ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय इंजीनियरिंग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) शिबपुर में प्रवेश दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में महंगी हुई बिजली, इस माह से लागू होंगी नई कीमतें; पढ़ें फ्री बिजली पर क्या होगा असर