Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Delhi Placement: छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 1300 से अधिक को मिली नौकरी; विदेशी कंपनियों का भी प्रस्ताव

    By Ritika MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 07:28 PM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली के छात्रों ने इस शैक्षणिक सत्र में कैंपस प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। सत्र 2022-23 में 1300 स ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्रों का शानदार प्रदर्शन, 1300 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी; 30 से ज्यादा को विदेशी कंपनियों का प्रस्ताव

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली के छात्रों ने इस शैक्षणिक सत्र में कैंपस प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। सत्र 2022-23 में 1300 से अधिक छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव मिला हैं। इसमें 1150 से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट के पहले चरण में ही चयनित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 260 से ज्यादा छात्रों को प्री-प्लेसमेंट के प्रस्ताव मिल गए हैं। इसमें 30 से अधिक छात्रों को हांगकांग, जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में नौकरी करने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें छह अंतरराष्ट्रीय प्री-प्लेसमेंट प्रस्ताव भी शामिल हैं।

    10 छात्रों को इस सुविधा का विकल्प

    दस छात्रों ने संस्थान की डिफर्ड (आस्थगित) प्लेसमेंट सुविधा का विकल्प चुना है। डिफर्ड प्लेसमेंट की सुविधा उन छात्रों के लिए उपलब्ध है, जो स्नातक के बाद स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। प्लेसमेंट विकल्प चुनने वाले छात्र इस विकल्प का लाभ उठाने के बाद दो साल के भीतर एक बार प्लेसमेंट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, यानी सत्र 2024-25 तक।

    मई तक जारी रहेगा प्लेसमेंट, इस साल ज्यादा को नौकरी का प्रस्ताव

    प्लेसमेंट सीजन मई के अंत तक जारी रहेगा। ज्यादातर छात्रों को उनके तकनीकी क्षेत्र में ही नौकरी का प्रस्ताव मिला है। आइआइटी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल प्रस्तावों की संख्या के साथ-साथ अद्वितीय चयन (यूनीक सेलेक्शन) की संख्या में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यहां तक कि इस साल पीपीओ भी अब तक के सबसे ज्यादा मिले है।

    ये भी पढ़ें- Delhi: लिवर प्रत्यारोपण तक पहुंचे मरीज की प्लाज्मा बदलकर बचाई जान, 30 लाख की जगह 30 हजार आया खर्चा

    आइआइटी के अधिकारियों ने बताया कि अब तक एक हजार से अधिक क्षेत्र में नौकरी की पेशकश करने वाली करीब 500 कंपनियां छात्रों को नौकरी देने के लिए पंजीकरण करा चुकी हैं।