IIT Delhi ने उभर रही तकनीकों में ऑनलाइन पीजी डिप्लोमा किया शुरू, कर सकेंगे EV और AI की पढ़ाई
आईआईटी दिल्ली ने हेल्थ उत्पाद इलेक्ट्रिक वाहन और क्वांटम एआई जैसे क्षेत्रों में तीन नए ऑनलाइन परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किए हैं। आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसरों द्वारा संचालित यह कोर्स युवाओं को तकनीक और नवाचार में भविष्य के लिए तैयार करेगा। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददता, नई दिल्ली: IIT Delhi ने अपने Continuing Education Program (CEP) के अंतर्गत तीन नए ऑनलाइन परास्नातक (PG) डिप्लोमा कार्यक्रम लाॅन्च किए हैं।
ये कार्यक्रम स्वास्थ्य उत्पाद विकास एवं प्रबंधन, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रौद्योगिकी और क्वांटम एवं AI इंटीग्रेशन के साथ उन्नत संचार इंजीनियरिंग जैसे उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित हैं।
यह कोर्स आईआईटी दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों और उद्योग विशेषज्ञों की ओर से संचालित होंगे और प्रतिभागियों को संस्थान का एफिलिएट एलुमिनाई स्टेटस भी मिलेगा।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा कि हम उभरते क्षेत्रों में विश्वस्तरीय शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये कार्यक्रम पेशेवरों को व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान देंगे। इन पाठ्यक्रमों की अधिक जानकारी संबंधित वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
इन नए कोर्स को लॉन्च किया गया है, इनके बारे में जानिए
स्वास्थ्य उत्पाद विकास और प्रबंधन
आईआईटी दिल्ली के सेंटर फाॅर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग द्वारा संचालित यह 12 महीने का कार्यक्रम विशेष रूप से हेल्थकेयर, बायोटेक्नोलाजी, मेडिसिन एवं लाइफ साइंसेज से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। यह पाठ्यक्रम इनोवेशन, रेगुलेटरी साइंस, प्रोडक्ट लाइफसाइकिल मैनेजमेंट और कॉमर्शियल स्ट्रेटेजी जैसे विषयों को समेटे हुए है।
ईवी प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा
सेंटर फाॅर ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलाॅजी द्वारा संचालित यह कार्यक्रम ईवी क्षेत्र में भारत की प्रगति को गति देने के लिए इंजीनियरों, टेक्नोलाॅजिस्ट्स और स्टार्टअप फाउंडर्स को तैयार करता है। इसमें लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के साथ तीन बार परिसर में पढ़ने के अनुभव भी शामिल हैं।
क्वांटम और AI इंटीग्रेशन के साथ उन्नत संचार इंजीनियरिंग
स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलाॅजी एंड मैनेजमेंट की ओर से प्रस्तुत यह भारत का पहला कार्यक्रम है, जो एआई, क्वांटम नेटवर्किंग और 5जी/6जी जैसे वायरलेस संचार तकनीकों को एक साथ समाहित करता है। यह कोर्स विशेष रूप से उन प्रोफेशनल्स के लिए है, जो टेलीकाॅम, साइबर सुरक्षा या उन्नत नेटवर्किंग में अपना भविष्य देख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।