Delhi University के अकादमिक परिषद की डिस्टेंस एजुकेशन में चार वर्षीय डिग्री को मंजूरी, अब कार्यकारी परिषद की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और NCWEB में अब चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू होगा। अकादमिक परिषद ने इसे मंजूरी दे दी है जिससे तीसरे वर्ष के छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नाॅन काॅलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में तीसरे वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी चौथे वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (FYUP) इस वर्ष से डिस्टेंस लर्निंग में भी सुचारू कर दिया जाएगा।
Delhi University (DU) की हाल में आयोजित अकादमिक परिषद की बैठक में इसे स्वीकृत कर दिया गया है। 23 मई को प्रस्तावित कार्यकारी परिषद की बैठक में इसे स्वीकृत किया जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2022 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत FYUP की शुरुआत की थी। इसे SOL और NCWEB में भी लागू किया गया था, लेकिन आधिकारिक रूप से शुरू नहीं किया गया।
डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड से मंजूरी के बाद होगा लागू
अब अकादमिक परिषद में इसे स्वीकृति दे दी गई है। ऑनर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र ऑनर्स के साथ रिसर्च और प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले छात्र ऑनर्स की डिग्री के लिए इस साल से प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे।
SOL की निदेशक प्रो. पायल मागो ने बताया कि कार्यकारी परिषद से स्वीकृति के बावजूद इसके लिए हमें डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी। वहां से स्वीकृति के बाद इसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी।
SOL में हर वर्ष एक लाख से अधिक छात्र लेते हैं दाखिला
SOL में स्नातक के करीब 19 कोर्स हैं। इसमें प्रोग्राम के 12 और ऑनर्स के पांच कोर्स चलते हैं। एक कोर्स बेचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और बेचरल ऑफ बिजनेस एडमिस्ट्रेशन का है। एसओएल में हर साल एक लाख से अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं।
प्रोग्राम के विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब चौथे वर्ष में जाने के बाद आनर्स की डिग्री मिलेगी। आनर्स के छात्रों को रिसर्च के साथ आनर्स की डिग्री दी जाएगी। एनसीवेब में भी 15 हजार के करीब सीटे हैं। यहां आनर्स व प्रोग्राम के कोर्स 28 केंद्रों पर संचालित होते हैं।
एसओएल व एनसीवेब के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रोग्राम में शोध के अलावा डिसिप्लिन स्पेसिफिक इलेक्टिव (डीएसई) और मूल विषय से संबंधित दो क्रेडिट का एक कौशल आधारित पाठ्यक्रम का विकल्प दे दिया गया है। इससे छात्रों को चौथे वर्ष में पढ़ाई करने में असुविधा भी नहीं होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।