Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी दिल्ली ने शुरू किया बीटेक इन डिजाइन कोर्स, जेईई एडवांस्ड से होगा दाखिला

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:08 PM (IST)

    IIT दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बीटेक इन डिजाइन का चार वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स में जेईई एडवांस्ड और यूसीईईडी परीक्षा से प्रवेश मिलेगा। इसका उद्देश्य डिजाइन थिंकिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स में प्रशिक्षित करना है। ताकि सामाजिक और तकनीकी समस्याओं का समाधान कर सकें।

    Hero Image
    समाज और उद्योग की चुनौतियों को हल करने के लिए आईआईटी तैयार करेगा डिजाइन थिंकर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एक नया चार वर्षीय स्नातक काेर्स बीटेक इन डिजाइन शुरू करने जा रहा है।

    इस कोर्स को खासतौर पर उन सहानुभूतिपूर्ण और रचनात्मक  छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो सामाजिक व तकनीकी से जुड़ी समस्याओं को समझकर उनके समाधान खोजना चाहते हैं।

    जेईई एडवांस्ड रैंकिंग के आधार पर होगा दाखिला, यूसीईईडी भी जरूरी

    इस नए कोर्स में दाखिला जेईई एडवांस्ड रैंकिंग के आधार पर होगा, लेकिन इसके साथ ही उम्मीदवारों को यूसीईईडी (अंडरग्रेजुएट कामन एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन डिजाइन)  को भी उत्तीर्ण करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन की ओर से संचालित यह कोर्स तकनीक और डिजाइन की ताकत को एक साथ लाता है।

    सिस्टमैटिक डिजाइन थिंकिंग और रिसर्च मेथड्स की ट्रेनिंग मिलेगी

    इसमें छात्रों को तकनीकी ज्ञान, सिस्टमैटिक डिजाइन थिंकिंग, रिसर्च मेथड्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और टीमवर्क की ट्रेनिंग दी जाएगी।

    आईआईटी दिल्ली के अन्य विभागों, केंद्रों और स्कूलों जैसे कि साइंस, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के साथ इस कोर्स का तालमेल बना रहेगा।

    इसके लगभग आधे कोर्स डिजाइन से संबंधित होंगे और बाकी अन्य विभागों से लिए जाएंगे। इस पाठ्यक्रम का खास ध्यान प्रोडक्ट डिजाइन पर रहेगा ताकि छात्र इंडस्ट्री और समाज की समस्याओं को डिजाइन के माध्यम से हल करने में सक्षम बन सकें।

    यह भी पढ़ें: क्लैट पीजी के अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, जानें क्या है पूरा मामला