IIM ने शुरू किए दो नए कोर्स, मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी और डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ सकेंगे विद्यार्थी
IIM संबलपुर ने एनटीए के साथ मिलकर दो नए स्नातक प्रोग्राम शुरू किए हैं जो मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी और डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। मैनेजमेंट प्रोग्राम में सीयूईटी और डेटा साइंस प्रोग्राम जेईई मेन के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। ये प्रोग्राम प्रशासनिक अधिकारियों और तकनीकी नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (IIM) संबलपुर ओडिशा ने National Testing Agency (NTA) के सहयोग से चार वर्षीय दो स्नातक प्रोग्राम की शुरुआत की है।
उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट एंड पब्लिक पाॅलिसी और बैचलर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की है। यह आवासीय प्रोग्राम हैं।
इन कार्यक्रमों को भावी प्रशासनिक अधिकारियों और तकनीकी नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। IIM संबलपुर ने इन्हें भारत के पहले स्नातक स्तर के ब्यूरोक्रेट प्रशिक्षण प्रोग्राम के रूप में प्रस्तुत किया है।
सिविल सेवा जैसे प्रशासनिक क्षेत्रों में करियर चाहने वालों के लिए कोर्स
मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में बीएस कार्यक्रम को देश में नीति निर्माण और इसके जमीनी क्रियान्वयन के बीच की दूरी को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो सिविल सेवाओं जैसे प्रशासनिक क्षेत्रों में करियर बनाने की आकांक्षा रखते हैं।
बिग डेटा, मशीन लर्निंग और एआई में यह कोर्स बनाएगा दक्ष
डेटा साइंस एंड एआई में बीएस कार्यक्रम युवाओं को भविष्य की तकनीकी मांगों जैसे बिग डेटा, मशीन लर्निंग और नैतिक एआई के उपयोग में दक्ष बनाएगा।
यह कार्यक्रम इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है और भारत की डिजिटल प्रतिस्पर्धा को वैश्विक स्तर पर सशक्त करेगा।
यह हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है। हम NEP 2020 के अनुरूप एक लचीला और प्रगतिशील चार वर्षीय पाठ्यक्रम लेकर आए हैं, जिसमें छात्रों को हर वर्ष उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
- प्रो. महादेव जयसवाल, निदेशक, आईआईएम संबलपुर
JEE Main और CUET परीक्षा के आधार पर मिलेगा प्रवेश
डेटा साइंस एंड एआई कार्यक्रम में प्रवेश 10वीं और12वीं में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ जेईई मेन में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दिया जाएगा। जबकि मैनेजमेंट एंड पब्लिक पालिसी कार्यक्रम में नामांकन सीयूईटी परीक्षा के आधार पर होगा।
दोनों परीक्षाएं एनटीए द्वारा आयोजित की जाती हैं। प्रवेश प्रक्रिया जून 2025 से शुरू होगी और कक्षाएं सितंबर 2025 से आरंभ होंगी।
इस अवसर पर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसीएस): वैश्विक नवाचार के इंजन विषय पर एक उच्चस्तरीय राउंडटेबल का आयोजन भी हुआ। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद झा मुख्य अतिथि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।