Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGNOU Exam Date Sheet 2021: अगले साल फरवरी में होंगी इग्नू की दिसंबर की टर्म एंड परीक्षाएं

    IGNOU Exam Date Sheet 2021 इग्नू द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर की टर्म परीक्षा का आयोजन अब फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में किया जाएगा। पूरा परीक्षा कार्यक्रम इग्नू की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।

    By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 31 Oct 2020 07:33 PM (IST)
    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय परिसर की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली [राहुल चौहान]। IGNOU Exam Date Sheet 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने दिसंबर 2020 की टर्म एंड परीक्षा (टीईई) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इग्नू ने अपनी वेबसाइट ignou.ac.in पर दिसंबर टीईई 2020 की तारीखें घोषित की हैं। साथ ही इग्नू प्रशासन द्वारा इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इग्नू द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, दिसंबर की टर्म परीक्षा का आयोजन अब फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में किया जाएगा। पूरा परीक्षा कार्यक्रम इग्नू की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।

    इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरना होगा। यह परीक्षा फॉर्म इग्नू की वेबसाइट पर जाकर विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन माध्यम से भरकर जमा करना होगा।

    फॉर्म भरने की अंतिम तारीख अब बढ़ाकर 15 दिसंबर 2020 कर दी गई है। पहले यह 10 नवंबर थी।

    वहीं, अब जारी कार्यक्रम के मुताबिक इग्नू ने दिसंबर टीईई 2020 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल्स, आदि ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से जमा करने की अंतिम तारीख भी 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

    इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून की क्षेत्रीय निदेशक डा. आशा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अपने असाइनमेंट अपने अध्ययन केंद्र पर ऑफलाइन (हार्ड कॉपी) में जमा कर सकेंगे। जो ऐसा नहीं कर सकेंगे वे डाक द्वारा अपने अध्ययन केंद्र को असाइनमेंट भेज सकते हैं। बताया कि जो विद्यार्थी सितम्बर -अक्टूबर में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे उनको विश्वविधालय द्वारा फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सत्रांत परीक्षाओं में सम्मिलित होने की अनुमति दी गयी हैं।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो