Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हिंदी के साथ ही इस भाषा में भी करिए MBA, एक क्लिक में पढ़ें अपडेट

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:06 AM (IST)

    इग्नू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कोर्स शुरू किया है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने पर जोर दिया गया। उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने इसे शैक्षिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इग्नू की कुलपति ने कहा कि भाषा अब शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी।

    Hero Image
    इग्नू ने सोमवार को दोनों भाषाओं में की कार्यक्रम की घोषणा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने के इच्छुक छात्र अब हिंदी और ओडिया भाषा में भी कोर्स कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए इग्नू ने इन कार्यक्रमों को शुरू किया। यह पहल ई-कुंभ परियोजना के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ मिलकर की गई है।

    इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मृत्युंजय बेहरा ने कहा कि यह पहल शैक्षिक समानता की दिशा में मील का पत्थर है। क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए कार्यक्रम पेश कर इग्नू ने पेशेवर शिक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाया है।

    वहीं इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने कहा कि हम इस दूरदर्शी पहल का समर्थन करने के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताते हैं, जो हमें विभिन्न भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक अनुभव देने के लिए सक्षम बनाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि भाषा उच्च शिक्षा में बाधा ना बने।

    संबोधन में एआइसीटीई के उपाध्यक्ष डा. अभय जेरे ने एक समावेशी शैक्षणिक भविष्य के निर्माण में इग्नू के साथ साझेदारी करने पर गर्व जताया। इस दौरान एमबीए और ई-कुंभ अनुवाद के लिए कार्यक्रम समन्वयक प्रो. नयनतारा पाधी, ई-कुंभ अनुवाद समन्वयक प्रो. राजीव कुमार शुक्ला, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से प्रो. नीति अग्रवाल भी मौजूद रहे।