IGI Airport पर टर्मिनल-1 की चेक इन प्रणाली शुरू होते ही आई नई समस्या, डायल ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर चेक इन प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डायल ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर भी असर पड़ा है। बताया गया कि शुरू होते ही सिस्टम में खराबी आ गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल-1 की चेक इन प्रणाली में तकनीकी समस्या सामने आ रही है। बताया गया कि मध्य रात्रि से टर्मिनल-1 पूरी क्षमता से काम कर रहा, लेकिन पहले ही दिन यह नई समस्या सामने आई।
बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर जबरदस्त असर
एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। डायल की ओर से कहा गया कि समाधान के लिए प्रयास हो रहा है। वहीं, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम पर जबरदस्त असर पड़ा है और इंडिगो की कई उड़ानें देरी से कर दी गई है।
अब डायल का कहना है कि खामी को अब दूर कर लिया गया है। डायल बेशक दावा कर रहा है लेकिन, हालत अभी भी सामान्य होने में समय लगेगा।
शीर्ष व्यस्त 10 एयरपोर्ट में आइजीआइ नौवें स्थान पर
एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की वर्ष 2024 की रैंकिंग में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित इस एयरपोर्ट पर वर्ष 2024 में रिकार्ड 7.7 करोड़ यात्रियों का आवागमन हुआ। यह भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है, जो इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुआ है।
बताया गया कि पिछले साल आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) 10वें स्थान पर रहा था। इस बार एक पायदान की छलांग लगाते हुए नौवें पायदान पर पहुंच गया है। 2021 में यह 13वें और 2019 में 17वें स्थान पर था। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि यह उपलब्धि हमारी मेहनत और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की प्रतिबद्धता का नतीजा है। एयरपोर्ट ने चेहरा पहचान तकनीक, स्वचालित सामान प्रबंधन और रनवे उन्नयन जैसे कदमों से अपनी क्षमता बढ़ाई है।
यह भी पढ़ें- Delhi एयरपोर्ट के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, दुनिया में पाया 9वां स्थान; ऐसे मिली ये उपलब्धि
आईजीआई एयरपोर्ट 150 से अधिक वैश्विक गंतव्यों से जुड़ा है। पर्यावरण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा और नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में भी काम तेज है। बता दें कि वर्ष 2023 में 7.22 करोड़ यात्री आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। आज से टर्मिनल दो की उड़ानें टर्मिनल एक से होंगी संचालित: आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार से टर्मिनल दो की सभी उड़ानें टर्मिनल एक से संचालित होंगी। टर्मिनल दो पर रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। डायल व सभी एयरलाइन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।