Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करनेवालों के लिए गुड न्यूज, शुरू हुआ चारों रनवे, कम होने लगा एयर ट्रैफिक कंजेशन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:36 PM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 के खुलने से विमानों की आवाजाही सामान्य हो गई है। चारों रनवे चालू होने से हवाई यातायात में सुधार हुआ है उड़ानों की समयसारिणी पर इसका सकारात्मक असर दिखा है। पहले रद्द की गई 114 उड़ानों को धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा। डायल के अनुसार स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने में थोड़ा समय लगेगा।

    Hero Image
    रनवे 10/28 पर विमानों की आवाजाही शुरू, पहले दिन दिखा असर।

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट का बंद पड़े रनवे 10/28 पर मंगलवार से विमानों की आवाजाही शुरू हो गई। रनवे 10/28 के शुरू होने के साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट के सभी चार रनवे अब लैंडिंग व टेकआफ की खातिर विमानों चालकों के उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों रनवे के काम करने से दिल्ली के आसमान में व्यस्त समय में बनने वाला एयर ट्रैफिक कंजेशन अब पहले के मुकाबले कम होने लगा है। मंगलवार को इसका असर उड़ानों की समयसारिणी पर साफ साफ नजर आया।

    रनवे 10/28 यूं तो ज्यादातर टेकआफ के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल लैंडिग में भी होता है। ऐसे में इसके बंद होने से एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। यही कारण है कि इसे जब तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए बंद किया गया, तब आईजीआई एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानों की संख्या को कम करके दिल्ली के आसमान पर एयर ट्रैफिक कंजेशन से निपटने की कोशिश की गई। हालांकि यह काेशिश उतनी कामयाब नहीं हुई।

    सूत्रों का कहना है कि रनवे 10/28 के शुरू होने का असर मंगलवार को साफ साफ तब नजर आया जब एयर ट्रैफिक कंजेशन की स्थिति में काफी सुधार दर्ज किया गया। आगमन से जुड़ी विलंबित उड़ानों का औसत समय निकालें तो यह महज पांच मिनट रहा। वहीं प्रस्थान के मामले में यह औसत समय करीब 14 मिनट दर्ज किया गया, जिसे कमोबेश ठीक कहा जा सकता है।

    उड़ानों की संख्या धीरे धीरे होगी सामान्य

    तीन महने पहले रनवे 10/28 के बंद होने के अगले दिन ही आईजीआई से जुड़ी रोजाना 114 उड़ानों को स्थगित कर दिया गया। इसमें ज्यादातर उड़ानें मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बंगलुरु की थी। अब धीरे धीरे स्थगित की गई इन उड़ानों को बहाल किया जाएगा। उड़ानों में कटौती के अलावा कई उड़ानों की समय सारिणी में बदलाव किए गए थे।

    बदलाव के तहत व्यस्त समय की उड़ानों को दिन में सामान्य समय जब ट्रैफिक कम होता था, तब उन्हें स्लाट दिया गया। अब इन उड़ानों को पूर्व निर्धारित समय में उड़ान भरने की अनुमति मिलेगी। लेकिन डायल का कहना है कि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। एक बार फिर विभिन्न एयरलाइंस के साथ बैठक कर इस पर विचार होगा ताकि पूर्व की स्थिति को बहाल किया जा सके।