IGI Airport को फेक X अकाउंट से मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Delhi Airport Bomb Threat दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक्स पर पाकिस्तानी सेना के कथित हैंडल से दी गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। ट्वीट में दिल्ली एयरपोर्ट को तुरंत खाली करने की बात कही गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तस्वीर को फर्जी बताया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है।
यह धमकी एक्स पर पाकिस्तानी सेना के कथित आधिकारिक हैंडल से दी गई है। ट्वीट में किसी एक एयरपोर्ट पर आग लगी फोटो लगाकर कहा गया, 'दिल्ली एयरपोर्ट को तुरंत खाली कर दो, इसे राख में बदल दिया जाएगा।'
एयरपोर्ट पर एक विमान को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया
धमकी के साथ एक आग लगी फोटो में एयरपोर्ट पर एक विमान को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। हालांकि, आईजीआई एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस तस्वीर को फर्जी करार देते हुए इसे भ्रामक और उकसाने वाला बताया है। प्रबंधन ने जवाब में ट्वीट किया, 'हम इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना और उकसावेपूर्ण कंटेंट की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
यात्रियों और आम जनता से अनुरोध है कि वे केवल सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें। गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ को इस मामले में टैग कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर जांच तेज कर दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।