Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: आईजीआई एयरपोर्ट पर रद रहीं 138 उड़ानें, डायल की अपील- अफवाहों पर न दें ध्यान

    Updated: Fri, 09 May 2025 07:18 PM (IST)

    दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के चलते 138 उड़ानें रद और 61 में देरी हुई। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं जो जम्मू श्रीनगर और लेह के लिए थीं। अफवाहों के बीच डायल ने संचालन सामान्य बताया है। इंडिगो ने रिफंड और वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की है।

    Hero Image
    आईजीआई एयरपोर्ट पर आने और जाने वालीं कई उड़ानें रद रहीं।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन शुक्रवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानें रद की गईं और विलंब देखने को मिला।

    इस वजह से 138 उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 61 उड़ानों में देरी दर्ज की गईं। रद उड़ानों में नौ अंतरराष्ट्रीय और 129 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, रद की गईं उड़ानों में Departure वाली 71 उड़ानें रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें पांच अंतरराष्ट्रीय और 66 घरेलू उड़ानें थीं। Arrival वाली 67 उड़ानें रहीं, जिनमें चार अंतरराष्ट्रीय और 63 घरेलू उड़ानें हैं। ज्यादातर उड़ानें जम्मू, श्रीनगर, लेह समेत दस शहरों की हैं। इसके अलावा अलग-अलग शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित भी किया गया है।

    Departure करने वाली 51 उड़ानों में देरी हुई, इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय और 31 घरेलू उड़ानें हैं। Arrival वाली 10 उड़ानों में देरी हुई। इनमें नौ अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान रही।

    डायल ने कहा, अफवाहों पर न दें ध्यान, आईजीआई पर संचालन सामान्य

    इसके अलावा दिल्ली पुलिस की ओर से आईजीआई एयरपोर्ट पर गहन जांच और गश्त बढ़ा दी गई है। आईजीआई एयरपोर्ट के बंद होने की काफी अफवाह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही थी।

    इन अफवाहों पर लगाम लगाते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एडवाइजरी जारी की है। डायल की ओर से कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य है।

    यात्रियों से एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचने की अपील 

    हालांकि, एयर स्पेस में बदलाव और बढ़े हुए सुरक्षा प्रोटोकाल की वजह से हो रही सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि हैंड बैगेज और चेक-इन सामान नियमों का अनुपालन करें।

    एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचे। एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें। साथ ही किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।

    उड़ान की स्थिति की जानकारी के लिए एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें।

    इंडिगो ने वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की शुरू

    इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंदीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए आठ मई तक की गई बुकिंग पर रिफंड या वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था शुरू की है। यह सुविधा 22 मई तक की यात्रा के लिए लागू होगी।

    कंपनी ने कहा कि इन 10 शहरों के लिए निर्धारित अवधि तक की बुकिंग पर यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान बदल या रद कर सकते हैं। इसके लिए कैंसल चार्ज नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे यात्री, सफर में हुई देरी ने बढ़ाई टेंशन