IGI Airport: 16 अप्रैल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरना होगा महंगा, जानिए कितना बढ़ा यूजर डेवलपमेंट फीस
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। 16 अप्रैल से उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) में भारी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इकोनॉमी क्लास के लिए UDF 400% बढ़कर 650 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 527% बढ़कर 810 रुपये हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों को 16 अप्रैल से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक के टैरिफ आर्डर का हिस्सा है।
एईआरए के अनुसार, यह फैसला एयरपोर्ट के संचालन और विकास लागत को ध्यान में रखकर लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा, जबकि घरेलू यात्रियों को राहत दी गई है। यह बदलाव दिल्ली से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए टिकटों की कीमत को और बढ़ा सकता है। अगर आप अप्रैल के बाद दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की योजना बना रहे हैं, तो अपने बजट में इस अतिरिक्त खर्च को शामिल करना न भूलें।
इतनी बढ़ी फीस
- इकोनॉमी क्लास (अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान): यूडीएफ में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। मौजूदा 129 रुपये की जगह अब 650 रुपये प्रति यात्री देना होगा।
- बिजनेस क्लास (अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान): यहां 527 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। यूडीएफ 129 रुपये से बढ़कर 810 रुपये प्रति यात्री हो जाएगा।
- अंतरराष्ट्रीय आगमन: इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए यूडीएफ 275 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 345 रुपये निर्धारित किया गया है।
- घरेलू प्रस्थान: अच्छी खबर यह है कि घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ में कोई बदलाव नहीं होगा। यह 129 रुपये पर बना रहेगा, क्योंकि ये यात्री एयरपोर्ट ट्रैफिक का 80 प्रतिशत हिस्सा हैं।
- घरेलू आगमन: अब यहां 56 रुपये का यूडीएफ शुल्क लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।