Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर खराब मौसम का दिखा असर, 49 फ्लाइट्स में देरी; रद करनी पड़ी 11 उड़ानें
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को कुल 49 उड़ानें देरी से चलीं जिनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 33 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। 11 उड़ानें रद्द भी की गईं जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय और नौ घरेलू थीं। उड़ानों में देरी और रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर शनिवार को कुल 49 उड़ानों में देरी देखने को मिली। इन उड़ानों में 16 अंतरराष्ट्रीय और 33 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। इसके साथ ही 11 उड़ानें रद करनी पड़ीं, जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय और नौ घरेलू उड़ानें थीं।
आईजीआई एयरपोर्ट पर 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में विलंब देखने को मिला। यह विलंब यहां से उड़ने वाली उड़ानों में देखने को मिला। वहीं यहां उतरने वाली किसी उड़ान में विलंब नहीं हुआ। यहां से उड़ने वाली दो उड़ानों को रद किया गया, जबकि यहां पर उतरने वाली सभी उड़ानें पहुंची।
प्रस्थान करने वाली नौ उड़ानों को रद किया गया
घरेलू उड़ानों की बात की जाए तो 33 उड़ानों के प्रस्थान में विलंब हुआ और आगमन में कोई देरी नहीं हुई। वहीं प्रस्थान करने वाली नौ उड़ानों को रद किया गया, जबकि आगमन की कोई उड़ान रद नहीं हुई। रद की गई उड़ानों में श्रीनगर की तीन, देहरादून की दो और भटिंडा, अहमदाबाद, कोलकाता व मुंबई की एक-एक उड़ान रद की गई।
यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के आगमन में कोई देरी या उड़ानों के रद न होने से यात्रियों को कुछ राहत मिली। वहीं जिन उड़ानों को रद किया गया और जिन में देरी हुई, इन उड़ानों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन्हें एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।