देश को मिले 13,737 नए Chartered Accountants, 15 शहराें में एकसाथ आयोजित हुआ दीक्षा समारोह
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 15 शहरों में दीक्षा समारोह आयोजित करके 13737 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को देश को समर्पित किया। नई दिल्ली में CCI चेयरपर्सन रवनीत कौर ने CA को देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफल होने के लिए बधाई दी। ICAI अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने CA को राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बताया और युवाओं को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( ICAI) ने देश के 15 शहरों में एक साथ दीक्षा समारोह का आयोजन कर 13,737 Chartered Accountants ( CA) देश को इ समर्पित किए।
दीक्षांत समारोह नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, गाजियाबाद, एर्नाकुलम, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, पुणे, इंदौर, जयपुर, चंडीगढ़ और लुधियाना में एक साथ हुए। इस मौके पर सभी नए क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने के साथ ही रैंकधारकों का विशेष सम्मान किया गया।
समारोह का शुभारंभ करते हुए नई दिल्ली में मुख्य अतिथि कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की चेयरपर्सन रवनीत कौर ने कहा कि आपको (सीए) कड़ी मेहनत और अटूट इरादे से देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में सफलता मिली।
सीए सिद्धांतों को व्यवहार में बदलते हैं, बाजार को पारदर्शी और नैतिक रखते हैं। आप स्वतंत्रता, अखंडता, निष्पक्षता और ईमानदारी के संरक्षक हैं। आईसीएआई के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि यह सदस्यता प्रमाणपत्र छात्र से पेशेवर दिग्गज में बदलाव का प्रतीक है।
भारत के सीए राष्ट्र निर्माण के सहयोगी हैं, जल्द विश्वस्तरीय बनेंगे। इनोवेशन अपनाएं, जीवन भर सीखें और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखें। बताया कि आईसीएआई साल में दो बार यह आयोजन करता है, जो युवा पेशेवरों को सीए समुदाय से जोड़ता है।
सख्त प्रशिक्षण और मुश्किल परीक्षा के बाद ही उत्कृष्ट ज्ञान, होशियारी, समर्पण और दक्षता वाले पेशेवर क्वालिफाई होते हैं। कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है, युवा इनोवेशन और प्रगति के कारक हैं। नए सीए भारत की प्रतिभा को सशक्त बनाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।