डूसू चुनाव में एक लाख बांड के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, डीयू प्रशासन पर 'छात्र विरोधी' नीति का आरोप
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एक लाख रुपये का बांड जमा करने के विरोध में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने इस फैसले को छात्र विरोधी बताया और इसे वापस लेने की मांग की। छात्रों ने कहा कि यह नीति सामान्य विद्यार्थियों के लिए चुनाव के दरवाजे बंद कर देगी। एबीवीपी ने चेतावनी दी कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एक लाख बांड जमा करने के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आर्ट फैकल्टी के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने डीयू प्रशासन द्वारा चुनाव लड़ने के लिए बांड अनिवार्य करने के फैसले को "छात्र विरोधी" बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की।
रामजस कालेज, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल कालेज, मिरांडा हाउस सहित कई कालेजों के छात्र इस प्रदर्शन में शामिल हुए। छात्रों ने कहा कि यह नीति आम विद्यार्थियों के लिए चुनाव के दरवाजे बंद कर देगी और केवल आर्थिक रूप से संपन्न वर्ग तक चुनाव को सीमित कर देगी।
कहा-बांड पूरी तरह से अलोकतांत्रिक
एबीवीपी नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है, जहां सभी छात्रों को समान अवसर मिलना चाहिए। परिषद ने याद दिलाया कि लिंगदोह समिति ने चुनावी खर्च की सीमा 5000 रुपये तय की थी, ऐसे में एक लाख रुपये का बांड पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
एबीवीपी दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि यह निर्णय तत्काल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन सड़क से लेकर न्यायालय तक और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा, “डीयू प्रशासन का यह कदम छात्रों के सपनों को तोड़ने वाला है, हम इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने देंगे।”
प्रिंटेड पोस्टर का इस्तेमाल
छात्रों का कहना है कि डूसू चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसे सभी के लिए सुलभ बनाना ही प्रशासन की जिम्मेदारी है। बता दें कि पिछले साल उम्मीदवारों ने बेतरतीब तरह से प्रिंटेड पोस्टर का इस्तेमाल किया था।
हाई कोर्ट ने सख्त आपत्ति जताई थी और कड़े कदम उठाने को कहा था। अब डीयू प्रशासन ने उम्मीदवारी के लिए एक लाख का बांड भरने को कहा है। डिफेसमेंट होने पर इसे जब्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- छात्रों से सुझाव लेकर ABVP तैयार करेगी घोषणापत्र, छात्र गूगल फॉर्म के जरिए देंगे सुझाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।