छात्रों से सुझाव लेकर ABVP तैयार करेगी घोषणापत्र, छात्र गूगल फॉर्म के जरिए देंगे सुझाव
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारी में एबीवीपी ने मेरा डीयू मेरा घोषणापत्र अभियान शुरू किया है। छात्रों से गूगल फॉर्म के जरिए सुझाव मांगे जा रहे हैं जिसमें छात्रावास पुस्तकालय पाठ्यक्रम छात्रवृत्ति जैसे विषयों पर राय मांगी गई है। एबीवीपी का कहना है कि इस बार का घोषणापत्र छात्रों की आवाज और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होगा और छात्रों की भागीदारी से तैयार किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की तैयारियों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्रों को सीधे जोड़ने की एक बड़ी पहल शुरू की है। परिषद ने "मेरा डीयू, मेरा घोषणापत्र" अभियान शुरू किया है और एक गूगल फॉर्म जारी किया है, जिसके ज़रिए डीयू के छात्रों से उनके मुद्दे और सुझाव साझा करने के लिए कहा जा रहा है।
एबीवीपी का कहना है कि छात्र संघ चुनाव सिर्फ़ सत्ता का संघर्ष नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दिशा तय करने का एक अवसर है। इसलिए इस बार का घोषणापत्र छात्रों की आवाज़ और आकांक्षाओं का सटीक प्रतिबिंब होगा।
फॉर्म के ज़रिए छात्र छात्रावास सुविधाओं, पुस्तकालय, पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, प्रशासनिक व्यवस्था, सुरक्षा, परिवहन, कैंटीन और डिजिटल सेवाओं समेत विभिन्न विषयों पर अपनी राय दर्ज करा सकेंगे। परिषद का दावा है कि यह घोषणापत्र "बंद कमरों में नेताओं द्वारा नहीं, बल्कि छात्रों की भागीदारी से" तैयार किया जाएगा।
एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, "हर बार की तरह इस बार भी छात्रों के सुझावों के आधार पर घोषणापत्र तैयार किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि विश्वविद्यालय का हर छात्र इसमें अपनी भागीदारी महसूस करे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।